carandbike logo

मारुति सुजुकी की कारें हुईं महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Announces Price Hike Across Models By 1.1 Percent
दिग्गज। वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 16 जनवरी से अपने सभी मॉडलों की कीमत में वृद्धि करने का ऐलान किया.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 16, 2023

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने आज सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, कंपनी ने कहा “मॉडलों में वृद्धि की अनुमानित कीमत औसतन लगभग 1.1% है.  सभी मॉडलों की नई कीमतें दिल्ली में कारों की एक्स शोरूम कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं और यह 16 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी."

    यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी भारत में लॉन्च से पहले आई सामने 

    वाहन निर्माता ने 2 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज में कहा था. “कंपनी के कीमत बढ़ाने का प्रमुख कारण मुद्रास्फीति और हाल की नियामक आवश्यकताओं में हुए बदलाव हैं,  मारुित सुजुकी ग्राहकों पर वृद्धि का प्रभाव कम रखने लिए अधिकतम प्रयास कर रही है, मूल्य वृद्धि के माध्यम से कुछ प्रभाव को पारित करना अनिवार्य हो गया है.  कंपनी ने जनवरी 2023 में इस मूल्य वृद्धि की योजना बनाई है, जो सभी मॉडलों में अलग-अलग होगी."

    48

    पिछले हफ्ते नोएडा में इंडिया ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में दो नए मॉडल,  जिम्नी और फ्रोंक्स को पेश किया. मारुति को अपने मॉडलों की आपूर्ति की भी उम्मीद है, विशेष रूप से एसयूवी जिनके पास बड़े वेटिंग पीरियड हैं. चालू तिमाही में बेहतर होंगे.

    tdtpml2o

    जिम्नी का निर्माण कंपनी के गुरुग्राम प्लांट में किया जाएगा.  भारत एकमात्र देश है जहां मॉडल के पांच दरवाजे वाले वैरिएंट का निर्माण किया जा रहा है और वाहन को भारत से अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा. जिम्नी और फ्रोंक्स दोनों के लिए बुकिंग भी खुल गई है और यह कंपनी के नेक्सा रिटेल शोरूम के माध्यम से बेची जाएगी.

    वर्तमान में कंपनी की कुल ऑर्डर बुकिंग लगभग 3.2 लाख वाहन है, जो पिछले साल लगभग 4 लाख वाहन थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल