carandbike logo

मारुति सुज़ुकी का उत्पादन चिप की कमी के कारण सितंबर 2021 में 51% गिरा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Production Down By 51% In September 2021 Due To Chip Shortage
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में की गई एक नियामक फाइलिंग में, मारुति सुज़ुकी इंडिया ने कहा कि सितंबर में उसका कुल उत्पादन 81,278 वाहनों का रहा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 11, 2021

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने सितंबर 2021 के लिए उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में की गई एक नियामक फाइलिंग में, कार निर्माता ने कहा कि इस दौरान उसका कुल उत्पादन 81,278 वाहनों का रहा, जो पिछले साल बने 166,086 वाहनों के मुकाबले 51 प्रतिशत की गिरावट है. इंडो-जापानी कार निर्माता ने कहा कि पिछले महीने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण उत्पादन मात्रा प्रभावित हई है. अगस्त 2021 में बनी 113,937 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है.

    h9kvf2m8

    अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 113,937 वाहन बनाए थे.

    सितंबर में बने यात्री वाहनों की कुल संख्या 77,782 इकाई थी, जो पिछले साल इसी महीने में बनी 161,668 इकाइयों की तुलना में 51.8 प्रतिशत की गिरावट है. अगस्त 2021 में बने 111,368 वाहनों की तुलना में, कार निर्माता ने पिछले महीने पीवी 30 प्रतिशत की गिरावट देखी है.

    मिनी सेगमेंट जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारें शामिल हैं, में सितंबर 2020 में बनाई गई 30,492 इकाइयों की तुलना में 17,163 इकाइयां बनाई गईं, जो कि 43 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है. सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो और डिजायर सहित बी-सेगमेंट कारों का उत्पादन 29,272 इकाई रहा, जो पिछले महीने की 90,924 इकाइयों के मुकाबले 67.8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी ने फिर बढ़ाई चुनिंदा कारों की कीमतें, इसी साल हुआ यह तीसरा इज़ाफा

    सितंबर 2021 में, एर्टिगा, जिम्नी, एस-क्रॉस, जिप्सी, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल 6 के युटिलिटी वाहन सेगमेंट में एक साल पहले बने 26,648 वाहनों की तुलना में इस बार 21,873 वाहन बने जो 17.9 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. कंपनी ने इस साल अगस्त में 29,965 यूटिलिटी वाहनों का निर्माण किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल