carandbike logo

चिप की कमी के कारण अक्टूबर 2021 में मारुति सुज़ुकी का उत्पादन 26% गिरा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Production Drops 26% In October 2021 Due To Chip Shortage
मारुति सुज़ुकी इंडिया ने अक्टूबर 2021 में 134,779 वाहनों का उत्पादन किया है, जो पिछले साल इसी महीने में निर्मित 182,490 वाहनों के मुकाबले 26 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 15, 2021

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने अक्टूबर 2021 के उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. देश की प्रमुख कार निर्माता ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल उत्पादन 134,779 इकाई रहा, जो कि पिछले साल इसी महीने में बने 182,490 वाहनों के मुकाबले 26 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में एक नियामक फाइलिंग में, इंडो-जापानी कार निर्माता ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण अक्टूबर 2021 में वाहनों का उत्पादन प्रभावित रहा. कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं."

    mjgq7vo

    युटिलिटी सेगमेंट का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 16.8 प्रतिशत बढ़ गया

    सितंबर 2021 में बने 81,278 वाहनों की तुलना में, मारुति सुज़ुकी ने महीने-दर-महीने उत्पादन में 65 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. अक्टूबर 2021 में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी हैचबैक का उत्पादन पिछले साल इसी महीने में बनी 31,779 कारों की तुलना में 23,632 रहा यानि 25.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और इग्निस जैसे मॉडलों के साथ कॉम्पैक्ट सेगमेंट ने अक्टूबर 2021 में बनीं 62,824 कारों के साथ 63.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. फिछले साल इसी महीने में 1,02,666 कारें बनीं थी.

    सियाज मिड-साइज सेडान का उत्पादन एक साल पहले बनी 1,490 कारों की तुलना में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1554 इकाई हो गया. युटिलिटी सेगमेंट का उत्पादन भी पिछले साल अक्टूबर में बनी 27,665 कारों की तुलना में 16.8 प्रतिशत बढ़कर 32,313 इकाई हो गया. वहीं अक्टूबर 2020 में निर्मित 13,342 इकाइयों के मुकाबले ईको का उत्पादन 27.7 प्रतिशत घटकर 10,440 इकाई रह गया. सुपर कैरी के उत्पादन में 27.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 14, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल