carandbike logo

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की बिक्री रुकी, कंपनी की वेबसाइट से हटी कार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki S-Cross Dropped From India Line-Up
S-Cross भारत में 2014 पहली बार लॉन्च किया गया था, शुरुआत में कार केवल डीजल इंजन के साथ आई थी और 2020 से केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 10, 2022

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने हाल के हफ्तों में चुपचाप अपनी नेक्सा वेबसाइट से एस-क्रॉस को हटा दिया है. क्रॉसओवर को भारत में 2014 में मारुति की पहली नेक्सा पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया था और कार 2022 तक बिक्री पर रही. यह शुरुआत में दो डीजल इंजनों के साथ उपलब्ध थी जिसके बाद इसे 2017 में एक नया अपडेट मिला. 2020 में कार को दूसरा अपडेट मिला जिसमें इसे डीज़ल की जगह पेट्रोल इजन के साथ पेश किया गया.

    maruti

    क्रॉसओवर 2020 से केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध थी. 

    कारएंडबाइक ने इस बात की पुष्टि करने के लिए मारुति सुजुकी से संपर्क किया कि क्या अब क्रॉसओवर की बिक्री अब बंद कर दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने 5 नए शहरों में लॉन्च किया अपना कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम

    हमारे कुछ डीलर के सूत्रों के अनुसार, कंपनी अब नई ग्रैंड विटारा पर ध्यान दे रही है और इसलिए एस-क्रॉस की बिक्री रोकी गई है. ग्रैंड विटारा को भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था और जुलाई में बुकिंग खुलने के बाद से कंपनी को कार के लिए 60,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं.

    कंपनी कार के स्मार्ट हाइब्रिड (माइल्ड हाइब्रिड) और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) दोनों मॉडलों के लिए अच्छी मांग देख रही है. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, ग्रैंड विटारा की अब तक की 38 प्रतिशत बुकिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल के लिए हुई है जो केवल दो सबसे महंगे ट्रिम में ही उपलब्ध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल