carandbike logo

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने हासिल की नई उपलब्धि, विश्व भर में बिके 50 लाख यूनिट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Swift Hits New Milestone; Worldwide Sales Reaches 5 Million Units
भारत की मशहूर कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पूरे विश्व में अब तक इस कार के 50 लाख यूनिट बिक चुके हैं।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 12, 2016

हाइलाइट्स

    भारत की मशहूर कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पूरे विश्व में अब तक इस कार के 50 लाख यूनिट बिक चुके हैं। ये आंकड़ा अप्रैल 2016 तक का है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट को साल 2004 में लॉन्च किया गया था। बीते 12 सालों में इस कार ने भारतीय बाज़ार में जबरदस्त पकड़ बना ली है।

    क्लिक करें: न्यू-जेनेरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद, 2017 में होगी लॉन्च

    कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ सिर्फ भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर के 27 लाख यूनिट बिके हैं जो की कुल बिक्री का 54 फीसदी है। इसके अलावा यूरोप में 17 फीसदी, जापान में 10 फीसदी और अन्य देशों में 19 फीसदी बिक्री हुई है। फिलहाल स्विफ्ट का प्रोडक्शन 7 देशों में होता है जिसमें भारत, जापान, हंगरी, चीन और थाईलैंड शामिल है। कंपनी ने बताया कि इस कार को भारत के यूरोप सहित 140 देशों में पसंद किया जा रहा है।

    भारत में ये कार इतनी लोकप्रिय है कि हर साल इस कार के करीब 4,30,000 यूनिट बिकते हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ इसके कॉम्पैक्ट-सेडान वर्जन मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर भी उतनी ही मशहूर है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप 3 में जगह बनाए हुए है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को साल 2008 में भारत में लॉन्च किया गया था। पिछले तीन साल से ये कार भारत की बेस्ट-सेलिंग सेडान कार बनी हुई है।

    ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध मारुति सुजुकी स्विफ्ट में K12 1.2-लीटर वीवीटी (VVT) पेट्रोल इंजन लगा है जो दो वर्जन में उपलब्ध है। इन दो वर्जन को स्टैंडर्ड और डुअल जेट नाम दिया गया है। यूरोपियन मार्केट में इस कार का स्पोर्ट वर्जन भी उपलब्ध है जिसमें 4-व्हील ड्राइव की भी सुविधा है। वहीं, भारत में उपलब्ध मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर K-Series वीवीटी (VVT) पेट्रोल और 1.3-लीटर डीडीआईएस (DDiS) डीज़ल इंजन लगा है। कार का पेट्रोल वर्जन 83 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं इसका डीज़न वर्जन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 12, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल