मारुति सुजुकी जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में करेगी वृद्धि
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा है कि वह जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले एक साल से कच्चे माल की लागत में वृद्धि और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण उसके वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और यही एकमात्र कारण है जिसकी वजह से मारुति अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर रही है.
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ईको हुई महंगी, कार को मिले दो एयरबैग
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता का कहना है की पिछले एक साल में कारों की उत्पादन लागत में काफी वृद्धि हुई है और यह निश्चित रूप से कारों की कीमतों को प्रभावित करेगा. कंपनी इन अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव कीमतों में वृद्धि के माध्यम से ग्राहकों पर डालेगी. मारुति सुजुकी ने कहा है कि विभिन्न मॉडलों के लिए वृद्धि अलग-अलग होगी.
हालांकि, कंपनी ने अभी तक कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी इसकी की घोषणा नहीं की है और न ही इस बारे में कुछ कहा है कि यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी कारों पर होगी या नहीं. मारुति सुजुकी की भारतीय बाजार के लिए बड़ी योजनाएं हैं और साल 2022 कंपनी काफी सारी नई कारें लेकर आएगी जिसमें नई बलेनो, विटारा ब्रेज़ा और जिम्नी जैसे लॉन्च शामिल हो सकते हैं.