मानेसर प्लांट में सिंगल शिफ्ट में काम शुरू करेगी मारुति सुजुकी

हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी इंडिया अपने हरियाणा के मानेसर कारखाने में फिर से काम शुरू कर सकती है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन ने एक ही शिफ्ट के लिए संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी है जिसके बाद ऑटोमेकर ने यह फैसला लिया है. नगर निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले निजी उद्योग और औद्योगिक प्रतिष्ठान 20 अप्रैल, 2020 से अपना काम फिर से शुरू कर सकते हैं. मानेसर कारख़ाने को 4,696 लोगों और 50 वाहनों के साथ चलाने की अनुमति दी जाएगी.
मारुति सुजुकी के गुरुग्राम प्लांट को उत्पादन शुरू करने के लिए मंजूरी मिलनी बाकी है, क्योंकि यह नगर निगम की सीमा से बाहर नहीं है. दोनों ही सुविधाएं आपस में जुड़ी हुई हैं और एक दूसरे पर निर्भर करती हैं. इसके अलावा कंपनी के सप्लायर भी अभी काम नहीं कर रहे हैं तो पुर्ज़ों का मिलना भी दिक्कत हो सकता है.

मानेसर कारख़ाने में 4,696 लोगों और 50 वाहनों के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी.
मामले पर एक बयान में, एक मारुति सुजुकी के प्रवक्ता ने कहा, "हम आपसे कंपनी से इस विषय पर आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करने का अनुरोध करते हैं. कंपनी उचित समय पर एलान करेगी."
हरियाणा सरकार ने हाल ही लॉकडाउन के बीच कारख़ानों को फिर से खोलने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है. मारुति ने एक महीने पहले मानेसर में कोरोनावायरस महमारी के मद्देनजर गाड़ियां बनाना बंद कर दिया था. इस हफ्ते की शुरुआत में, मारुति सुज़ुकी ने सोशल डिस्टेंसिंग, हाइजीन और कर्मचारी सुरक्षा को बनाए रखते हुए फिर से काम शुरू करने के लिए अपनी SOP की घोषणा भी की थी.