carandbike logo

मारुति सुजुकी वैगन आर फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानें क्या मिलेंगे बदलाव

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Wagon R Facelift Spotted Testing With Subtle Changes
ऐसा लगता है कि मारुति सुजुकी 2024 में किसी समय वैगन आर के मिडलाइफ़ फेसलिफ्ट के लिए तैयारी कर रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 19, 2023

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी वैगन आर वाहन निर्माता के लिए हॉटसेलर बनी हुई है और यात्री और कमर्शियल दोनों ही क्षेत्रों में समान रूप से लोकप्रिय है. 2019 में नई पीढ़ी के लॉन्च होने के बाद से मारुति हैचबैक में समय पर बदलाव लाने में भी सक्रिय रही है. ऑनलाइन सामने आई नई जासूसी तस्वीरों के अनुसार, वैगन आर को रास्ते में पूरी तरह बिना ढके टैस्टिंग करते हुए देखा गया था.

     

    यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें

     

    2024 मारुति सुजुकी वैगन आर फेसलिफ्ट छोटे लेकिन बेहतर बदलावों के साथ आने की संभावना है. टैस्टिंग में देखे गए प्रोटोटाइप से एक नए बम्पर डिज़ाइन का पता चलता है जिसमें रिफ्लेक्टर को दोनों तरफ वर्टिकली रूप से डिजाइन किया गया है. टेललाइट हाउसिंग मौजूदा मॉडल के समान प्रतीत होती है लेकिन इसमें ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है. ऑटोमेकर बदलाव के हिस्से के रूप में स्मोक्ड टेल लैंप ला सकता है या क्लस्टर पर नए बदलाव पेश कर सकता है.

     

    अधिक जानकारी मुश्किल हैं, लेकिन हम फ्रंट बम्पर और ग्रिल के साथ-साथ टॉप वेरिएंट पर अलॉय व्हील में बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं. मैकेनिकली रूप से, उम्मीद करें कि मॉडल अपरिवर्तित रहेगा. वैगन आर में आजमाए और परखे हुए 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलते हैं, दोनों को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ जोड़ा गया है. इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी विकल्प भी है.

    Maruti Wagon R Flex Fuel

    जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा वैगन आर कई जरूरतों को पूरा करने के लिए और विकसित होगी. मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में वैगन आर फ्लेक्स-फ्यूल को पेश किया और इस वैरिएंट को अगले साल छोटे-बड़े बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि निर्माता इस मॉडल को अपने एरेना शोरूम में कब लाने की योजना बना रहा है. अगला साल मारुति के लिए विशेष रूप से व्यस्त होगा क्योंकि नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर लॉन्च के लिए तैयार हैं. कंपनी 2024 के अंत में eVX कॉन्सेप्ट पर आधारित अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी लाएगी, जबकि लॉन्च 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है.

     

    मारुति सुजुकी वैगन आर का मुकाबला ह्यून्दे ग्रांड i10 निऑस, टाटा टियागो और सिट्रॉएन सी3 से है. मौजूदा वैगन आर की कीमतें ₹5.55 लाख से शुरू होती हैं जो ₹7.31 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं.
     

    फोटो सूत्र:

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल