carandbike logo

मारुति सुजुकी की नई बलेनो में होगा 360-डिग्री कैमरा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki's New Baleno Will Feature A 360-Degree Camera
मारुति सुजुकी के अनुसार 360-डिग्री पार्किंग कैमरा सिस्टम सेगमेंट में पहली बार देखा गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2022

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी 2022 बलेनो देश में लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने पहले ही बताया है कि कार में हेड अप डिस्प्ले, नई 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और नए स्मार्टप्ले प्रो+ सिस्टम की पेशकश की जाएगी. अब कार निर्माता ने घोषणा की है कि इस प्रीमियम हैचबैक में सेगमेंट में पहली बार देखा गया 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी दिया जाएगा. एक टीज़र वीडियो में, मारुति सुजुकी ने बलेनो के 360 डिग्री कैमरा सिस्टम का खुलासा किया है जो नई 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर मार्गदर्शन लाइनों के साथ आता है.

    ig421of8

    मारुति सुजुकी इंडिया 23 फरवरी 2022 को भारत में नई पीढ़ी की बलेनो को पेश करेगी.

    नई बलेनो के साथ कनेक्टेड कार तकनीक मिलने की भी उम्मीद की जानी चाहिए क्योंकि यह नेक्सा वाहनों पर पहले से ही एक विकल्प के रूप में पेश की गई है. इस बार मारुति सुजुकी एक एम्बेडेड सिम वाली बेहतर कनेक्टेड कार तकनीक की पेशकश कर सकती है.

    यह भी पढ़ें: 23 फरवरी को भारत में लॉन्च होगी नई मारुति सुजुकी बलेनो

    मारुति सुजुकी इंडिया 23 फरवरी 2022 को भारत में नई पीढ़ी की बलेनो को पेश करेगी. हालांकि कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, हमने कुछ डीलर सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रीमियम हैचबैक निश्चित रूप से आने वाले दूसरे सप्ताह में भारत में लॉन्च की जाएगी. 7 फरवरी से, मारुति सुजुकी इंडिया ने नई बलेनो के लिए ₹11,000 की टोकन राशि पर प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.

    2022 बलेनो पूरी तरह से बदली हुई नज़र आएगी, इसमें नए फीचर्स, बदला हुआ केबिन और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी नज़र आएंगे. मारुति सुजुकी बलेनो को हैचबैक स्टाइल में 2015 में लॉन्च किया गया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल