मिलिये 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' से, हेलमेट मुफ्त में बांट बचाईं हजारों जानें
हाइलाइट्स
भारत में तमाम नियम और कानून होने के बाद भी बहुत से लोग सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं, और अपनी जान जोखिम में डालकर हाईवे पर बिना हेलमेट और सीटबेल्ट लगाए निकल पड़ते हैं. यही कारण है कि सड़क दुर्घटनाएं और उनमें जान गंवाने वालों की संख्या भारत में और देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है, जिसे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी कई बार चिंता व्यक्त कर चुके हैं और इस पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयासों को बल दे रहे हैं, लेकिन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने वाले एक शख्स ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने का अनूठा तरीका ढूंढा है. इस शख्स का नाम राघवेंद्र कुमार है और इन्हें हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. राघवेंद्र खुद कार में चलते हुए भी हेलमेट लगाते हैं और राह चलते लोगों को हेलमेट मुफ्त में बांटते हैं.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 655 रुपए का टोल पे किया उसके बाद एक परिवार मुश्किल परिस्थितियों मे दिखाई दिया. यह चिंता एक परिवार को बिखरने से बचाने के लिए थी.
मै कार चलाता हूं लेकिन दो पहिए वाहन चालको के प्रति सुरक्षा का ख्याल रखता हूं
🙏🇮🇳🇮🇳 जय हिंद#helmetmanofindia @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/5ay6HkjH8m— Helmet man of India (@helmet_man_) May 5, 2023
हाल ही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी एक ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जहां एक मां-बेटे की जोड़ी बिना हेलमेट लगाए हाईवे पर फर्राटा भरती नज़र आई, जिसके बाद हेलमेट मैन ऑफ इंडिया की नज़र इन पर पड़ी और इन्होंने ₹655 का टोल भरकर युवक को हेलमेट दिया ताकि वह हाईवे पर सुरक्षित सफर कर सकें, इस पूरे प्रकरण का वीडियो राघवेंद्र ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया और लिखा," आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ₹655 का टोल पे किया उसके बाद एक परिवार मुश्किल परिस्थितियों मे दिखाई दिया. यह चिंता एक परिवार को बिखरने से बचाने के लिए थी. मै कार चलाता हूं लेकिन दो पहिए वाहन चालको के प्रति सुरक्षा का ख्याल रखता हूं."
यह भी पढ़ें: कानपुर में पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों पर चढ़ी कार, वीडियो वायरल
राघवेंद्र का कहना है कि वह पिछले 9 सालों से हेलमेट बांटने का काम कर रहे हैं और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं, दरअसल, इसके पीछे उनका एक निजी कारण है, राघवेंद्र (हेलमेट मैन ऑफ इंडिया) की मानें तो साल 2014 में उनके एक मित्र की मृत्यु हेलमेट न लगाने के कारण सड़क दुर्घटना में हो गई थी, तब से उन्होंने ठान लिया था कि जितना संभव होगा वह सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएंगे. राघवेंद्र के अनुसार वह अब तक 56 हज़ार से ज्यादा हेलमेट बांट चुके हैं और प्रतिदिन लोगों को जागरुक करने का काम करते हैं. कारएंडबाइक भी सभी से अपील करता है कि दोपहिया या चार पहिया किसी भी वाहन से आप हो, सड़क पर निकलते वक्त हेलमेट या सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, सुरक्षित रहें.
Last Updated on May 12, 2023