carandbike logo

मर्सिडीज़-बेंज़ GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च, कीमतें Rs. 42.10 लाख से शुरू

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Benz GLA And AMG GLA 35 Launched In India
महामारी के चलते नई मर्सिडीज़ कारें स्थानीय गाइडलाइन्स के अनुसार देशभर में उपलब्ध कराई जा रही है और यह कंपनी के डिजिटल स्टोर पर भी बिक रही हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 25, 2021

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ ने भारत में नई जनरेशन GLA रेन्ज लॉन्च कर दी है. इस लाइन-अप में स्टैंडर्ड GLA और परफॉर्मेंस AMG GLA 35 मॉडल्स शामिल हैं जिनकी देश में एक्सशोरूम कीमत रु 42.10 लाख से रु 57.30 लाख तक जाती है. कंपनी का कहना है कि यह कीमतें फिलहाल इंट्रोडक्टरी हैं और 1 जुलाई 2021 से इसमें रु 1.5 लाख का इज़ाफा किया जाएगा. महामारी के चलते नई मर्सिडीज़ कारें स्थानीय गाइडलाइन्स के अनुसार देशभर में उपलब्ध कराई जा रही है और यह कार कंपनी के डिजिटल स्टोर पर भी बेची जा रही हैं.

    7v90f44gकार कंपनी के डिजिटल स्टोर पर भी बेची जा रही है

    नई जनरेशन मर्सिडीज़-बेंज़ के सामान्य और AMG मॉडल को भारत में पूरी तरह आयात किया गया है. सामान्य GLA को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें रु 42.10 लाख कीमत वाला GLA 200, रु 43.7 लाख कीमत वाला GLA 200डी और रु 46.7 लाख कीमत वाला GLA 200डी 4मैटिक आते हैं. इनमें से पहले दो सामान्य मॉडल में आते हैं, वहीं 220डी 4मैटिक वेरिएंट AMG लाइन-अप का हिस्सा है. AMG GLA 35 की बात करें तो भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 57.30 लाख है.

    6vcv8oqgAMG GLA 35 की एक्सशोरूम कीमत रु 57.30 लाख है

    लॉन्च पर बात करते हुए मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया के एमडी और सीईओ, मार्टिन श्वैंक ने कहा कि, "नई जीएलए को और भी आक्रामक बनाया गया है जो दिखने में बेहतरीन है और आधुनिक तकनीक के साथ आई है, इसके अलावा लंबे समय से ग्राहक इसका इंतज़ार कर रहे थे. एसयूवी को अब भारत में असेंबल किया जा रहा है और यह कंपनी की तरफ से भारत में असेंबल होने वाला यह तीसरा एएमजी मॉडल है. इसके अलावा कंपनी अपने वाहनों के इंजन और ट्रांसमिशन पर 8 साल की वारंटी दे रही है. देशभर के जिन इलाकों में आर्थिक गतिविधियां जारी हैं, वहां हम इसे कार की बिक्री शुरू कर रह हैं."

    ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने ग्राहकों की सहायता के लिए वारंटी और सर्विस का विस्तार किया

    hhsonb8oजीएलए के साथ 18 और 19-इंच व्हील्स का विकल्प मिला है

    दिखने में नई जीएलए पिछले मॉडल से काफी दमदार है जिसकी वजह इसके बोनट और साइड में दी गई तराशी हुई लाइन्स हैं. ए-क्लास रेन्ज के बाकी मॉडल्स की तरह टॉप मॉडल के साथ डायमंड स्टब पैटर्न की ग्रिल जो बीच में क्रोम स्लैट के साथ आती है, और स्वैप्टबैक एलईडी हैडलैंप्स के साथ इसमें लगे एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे. एसयूवी के पिछले हिस्से में भी बिल्कुल नए एलईडी टेललैंप्स के अलावा तराशी हुई बूट लिड, स्पॉइलर और मजबूत बंपर दिए गए हैं. एएमजी जीएलए 35 को पैनअमेरिकाना ग्रिल के साथ आड़ी क्रोम स्लैट्स, आक्रामक बंपर के साथ चौड़े एयर इंटेक्स दिए गए हैं. जहां जीएलए के साथ 18 और 19-इंच व्हील्स का विकल्प मिला है, वहीं एएमजी जीएलए 35 में सामान्य तौर पर 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

    23kv0es8इंफोटेनमेंट के लिए टचस्क्रीन फंक्शन और एमबक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वॉइस कमांड

    एसयूवी के केबिन में सिंगल यूनिट डिस्प्ले मिला है जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए स्प्लिट फंक्शन के साथ आता है. इंफोटेनमेंट के लिए टचस्क्रीन फंक्शन और एमबक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वॉइस कमांड फंक्शन दिया गया है. कार के बाकी फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, मर्सिडीज़ प्री-सेफ सेफ्टी पैकेज शामिल हैं. एएमजी जीएलए 35 के साथ खास एएमजी वाला इंटीरियर दिया गया है जो फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक इंटीरियर, डायनामिका माइक्रोफाइबर से बनी खास बनावट वाली स्पोर्ट सीट के साथ लाल तुरपाई से लैस है. एएमजी मॉडल में बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एएमजी सस्पेंशन और कीलेस गो कंपोर्ट पैकेज भी दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ EQS भारत में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट, बहुत जल्द होगी लॉन्च

    नई GLA को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में लॉन्च किया गया है और ये दोनों ही इंजन ए-क्लास लिमोज़िन से लिए गए हैं. कार में लगा 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन 161 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है, वहीं दूसरी ओर 2.0-लीटर का ऑयल बर्नर डीज़ल इंजन भी कार को मिला है. यह इंजन 188 बीएचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने नई जनरेशन GLA में लगे पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया है, दूसरी ओर डीज़ल इंजन के साथ 8-स्पीड जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से लैस किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल