carandbike logo

Rs. 30.65 लाख रुपए में पूरा होगा मर्सडीज़ का सपना, कंपनी ने लॉन्च की सस्ती लग्ज़री SUV

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Benz Gla Facelift Launched In India Priced At Rs 30 Lakh 65 thousand
मर्सडीज़-बैंज़ ने आज अपनी सबसे छोटी और सस्ती एसयूवी जीएलए फेसलिफ्ट बाजार में लॉन्च की. जीएसटी के बाद पूरे भारत में इस लग्ज़री कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 30.65 लाख रुपए है. इसी साल लॉन्च होने वाली मर्सडीज़ की यह 7वीं कार है. बता दें कि इस कार को पहली बार 2017 डेट्रॉइट ऑटो शो में दिखाया गया था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 5, 2017

हाइलाइट्स

  • यह कार मर्सडीज़-बैंज़ की सबसे छोटी लग्ज़री एसयूवी है, कीमत भी कम है
  • जीएलए फेसलिफ्ट कंपनी की 7वीं कार है जो इसी साल भारत में लॉन्च हुई
  • पूरे भारत में इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 30.65 लाख रुपए है

मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया ने आज अपनी सस्ती और सबसे छोटी एसयूवी जीएलए फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. कंपनी की इस सस्ती एसयूवी की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 30.65 लाख रुपए से शुरू होगी. 2017 में हुए डेट्रॉइट ऑटो शो में इस कार को पहली बार शोकेस किया गया था और तबसे ही इसके भारत में लॉन्च होने का इंतज़ार हो रहा था. इसी साल लॉन्च होने वाली मर्सडीज़ की यह 7वीं कार है. कंपनी की यह अपडेटेड जीएलए दो ट्रिम स्टाइल और स्पोर्ट में बाजार में उतारी गई है. यह लग्ज़री एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी. बता दें कि यह कार मार्केट में बीएमडब्ल्यू और आफडी क्यू3 जैसी कारों से मुककाबला करेगी.

2017 mercedes benz gla facelift review


ये है मर्सडीज़-बैंज़ जीएलए फेसलिफ्ट की कीमत

 
मर्सडीज़-बैंज़ GLA फेसलिफ्ट भारत में एक्सशोरूम कीमत
मर्सडीज़-बैंज़ GLA 200d स्टाइल Rs. 30.65 लाख
मर्सडीज़-बैंज़ GLA 200 स्पोर्ट Rs. 32.20 लाख
मर्सडीज़-बैंज़ GLA 200d स्पोर्ट Rs. 33.65 लाख
मर्सडीज़-बैंज़ GLA 220d 4MATIC Rs. 36.75 लाख

 

2017 mercedes benz gla facelift review


मर्सडीज़-बैंज़ ने कार में दिया है ये इंजन

 
स्पेसिफिकेशन 200 पेट्रोल 200d डीजल डीजल 220d 4MATIC
इंजन 1991 cc 2143 cc 2143 cc
पावर 182 bhp @ 5500 rpm 135 bhp @ 3600-4400 rpm 168 bhp @ 3400-4000 rpm
टॉर्क 300 Nm @ 1200-1400 rpm 300 Nm @ 1600-3000 rpm 350 Nm @ 1400-3400 rpm
ट्रांसमिशन 7-स्पीड DCT 7-स्पीड DCT 7-स्पीड DCT
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल