carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में मायब़ाक GLS 600 और AMG G 63 के लिए फिर से बुकिंग शुरू की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz India Reopen Bookings For Mercedes-Benz Maybach GLS, Mercedes-Benz AMG G63
मर्सिडीज-बेंज इंडिया को उम्मीद है कि मॉडल के आधार पर इन वाहनों की प्रतीक्षा अवधि 6-10 महीने तक कम हो जाएगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2023

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घरेलू बाजार में एएमजी जी 63 और मायबाक जीएलएस 600 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, महंगे लक्ज़री वाहनों की बुकिंग केवल पहले सप्ताह के लिए मौजूदा 'मर्सिडीज-बेंज ग्राहकों' के लिए खुली है. पहले सप्ताह के बाद, नए ग्राहकों को महंगे मॉडल पेश किए जाएंगे. उभरते बाजार के रूप में इसके रणनीतिक महत्व और महंगे और लक्ज़री वाहनों को खरीदने के लिए बढ़ती प्राथमिकता के कारण भारत को इन दो मॉडलों के लिए प्राथमिकता आवंटन प्राप्त हुआ है. 

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने खरीदी मर्सिडीज़ AMG G63 ऑफ रोडर एसयूवी

    भारत में मर्सिडीज-बेंज के महंगे वाहनों में मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट, मर्सिडीज-बेंज एएमजी जी 63, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस मायबाक, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास मायबाक, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस ईवी जैसे सबसे महंगे वाहन शामिल हैं.

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, "इस प्राथमिकता आवंटन और ग्राहक-पहले दृष्टिकोण के साथ हम अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए विशेष रूप से सबसे महंगे मॉडल के लिए बुकिंग फिर से खोल रहे हैं, जो इन वाहनों के महीनों के  इंतजार को कम करने का काम करेगा. हम मर्सिडीज-बेंज के वैश्विक पोर्टफोलियो से इस सेगमेंट में नए मॉडल पेश करना जारी रखेंगे, जो इस तरह के महंगे वाहनों के मालिक होने की बढ़ती आकांक्षाओं और ग्राहकों की इच्छा से उत्साहित सेगमेंट की मजबूत क्षमता की पुष्टि करते हैं."

    Mercedes

    वर्ष 2022 में 69 प्रतिशत की वृद्धि वाला सेग्मेंट मर्सिडीज-बेंज भारत का साल-दर-साल सबसे अधिक बढ़ने वाला सेग्मेंट था. यह सेग्मेंट कैलेंडर वर्ष 2023 में भी कंपनी के लिए एक मजबूत फोकस क्षेत्र बना हुआ है, 2023 में सेग्मेंट आने वाले लॉन्च के आधे से अधिक के लिए योजना बनाई गई है.

    Mercedes

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया को उम्मीद है कि मॉडल के आधार पर इन वाहनों की प्रतीक्षा अवधि 6-10 महीने तक कम हो जाएगी. AMG G63 के लिए प्रतीक्षा अवधि पहले के 24-36 महीनों से घटकर 12-16 महीने हो जाएगी. जीएलएस मायबाक 600 का वेटिंग पीरियड अब सिंगल रंग के लिए 8 महीने और डुअल-टोन रंग के लिए 8-10 महीने हो जाएगा.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल