carandbike logo

एमजी एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी बाज़ार में लॉन्च की गई, कीमतें Rs. 9.78 लाख से शुरु

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Astor Compact SUV Launched In India; Prices Start At ₹ 9.78 Lakh
2021 MG Astor भारत में बिक्री पर जाने वाली कंपनी की पांचवी कार है जो MG ZS EV का पेट्रोल मॉडल है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 11, 2021

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने VTi-Tech मैन्युअल ट्रिम के लिए ₹ 9.78 लाख की शुरुआती कीमत पर भारत में नई Astor कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दा है. यह कीमतें सबसे महंगे शार्प ट्रिम के लिए ₹ 16.78 लाख तक जाती हैं, सभी कीमतें एक्स-शोरूम. लेवल 2 ADAS सुरक्षा फीचर कार के VTi-Tech Sharp सीवीटी और 220 Sharp ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होंगे. 2021 एमजी भारत में बिक्री के पर जाने वाली देश में कंपनी की पांचवीं कार है और MG ZS EV का पेट्रोल है. कार ब्रांड की अब तक की सबसे किफायती पेशकश भी है.

    e0m1jelo

    एस्टर के कैबिन में सेगमेंट के हिसाब से फीचर्स की भरमार है.

    नई एमजी एस्टोर कंपनी का पहला मॉडल है जिसमें एआई-आधारित असिसटेंट और एडीएएस के साथ लेवेल 2 ऑटोनोमस तकनीक दी गई है. कार कंपनी के कार-ए-ए-प्लेटफॉर्म (सीएएपी) पर बनी है, जिसके तहत एमजी एस्टर को एक प्लेटफॉर्म के रूप में उपयोग करते हुए अपने ग्राहकों को कई प्रकार की तकनीको की पेशकश करने की योजना बना रही है. यह तकनीक एमजी की पूरी मॉडल रेंज में अपनी जगह बना लेगी.

    यह भी पढ़ें: एमजी ऐस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी का रिव्यू

    एस्टर SUV को दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है. पहला 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 5600 आरपीएम पर 138 बीएचपी और 3600 आरपीएम पर 220 एनएम बनाता है और इसे छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. दूसरा 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल है जो मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ आठ-स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ आया है. यह 6000 आरपीएम पर 108 बीएचपी और 4400 आरपीएम पर 144 एनएम पीक टॉर्क बनाने के लिए तैयार किया गया है.

    4gcaof7

    एस्टर SUV को दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है.  

    कार के कैबिन में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम इंसर्ट के साथ एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा व्यू मिलता है. कार विकिपीडिया, चुटकुले, समाचार, त्योहार GIFS, नेविगेशन और ऑनलाइन संगीत स्ट्रीमिंग, सहित 80 से अधिक इंटरनेट फीचर्स के साथ आई है. सुरक्षा के लिए SUV में 6 एयरबैग, ISOFIX माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और चार-डिस्क ब्रेक आते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल