अगले दो वर्षों के अंदर आ सकती है एमजी की G10 एमपीवी
हाइलाइट्स
एमजी मोटर इंडिया ने अगले दो सालों में भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाने वाली अपनी गाड़ियों का खुलासा किया है. इसमें कंपनी की देश में लॉन्च हुई पहली कार हेक्टर का 7 सीटों वाला अवतार हेक्टर प्लस और ग्लौस्टर एसयूवी के साथ-साथ G10 MPV भी शामिल है. इनमें से पहले दो तो इस साल ही लॉन्च कर दिए जांएगे लेकिन एमजी गंभीरता से भारतीय बाजार के लिए G10 एमपीवी लाने पर भी विचार कर रहा है और इसे अगले दो वर्षों में लॉन्च किया जा सकता है. कारबाइक के साथ बातचीत में, एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी, राजीव छाबा ने भविष्य के लॉन्च के बारे में बोलते हुए इस बात की पुष्टि की. लेकिन G10 आने से पहले कंपनी भारत में अपनी सबसे सस्ती पेशकश पेश भी लाएगी जो एक छोटी एसयूवी होगी.
बाज़ार में एमजी G10 किआ कार्निवल से मुकाबला करेगी और इसकी कीमत ₹ 30 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की संभावना है. भारत में यह सेग्मेंट अभी नया है और छाबा ने कहा कि कार्निवल की शुरुआती सफलता ने एमजी को इस सेगमेंट को गंभीरता से देखने के लिए प्रेरित किया है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो में ग्राहकों से गाड़ी के बारे में ज़्यादा जानने की कोशिश की थी.
कार सात और नौ सीटों में पेश की जा सकती है, जिसमें दूसरी रो में ख़ास कैप्टेन सीटें होंगी.
आयामों की बात करे तो एमजी जी 10 एमपीवी किआ कार्निवल के समान है, जिसकी लंबाई 5,168 मिमी, चौड़ाई 1,980 मिमी, ऊंचाई 1,928 मिमी और व्हीलबेस 3,198 मिमी है. यह सात और नौ सीटों में पेश की जा सकती है, जिसमें दूसरी रो में ख़ास कैप्टेन सीटें होंगी. सात सीटों वाली गाड़ी में दूसरी और तीसरी रो की सीटों के लिए स्लाइडिंग फ़ंक्शन भी आता है. एमपीवी में फीचर्स काफी हैं जैसे कि सनरूफ, पावर्ड स्लाइडिंग पिछले दरवाजे, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एमजी का आईस्मार्ट कनेक्टेड टेक.
यह भी पढ़े: एमजी मोटर इंडिया पुलिस वाहनों को सेनिटाईज़ करेगी
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एमजी G10 में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर का टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 223 बीएचपी और 345 एनएम का पीक टॉर्क देता है और 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए आता है. कार में 2.4-लीटर डीजल या 1.9-लीटर के डीजल इंजन भी मिलते हैं.
Last Updated on April 24, 2020