MG ग्लॉस्टर SUV के भारत लॉन्च की जानकारी आई सामने, मिलेगा दमदार इंजन
हाइलाइट्स
MG मोटर इंडिया ने अपनी सबसे महंगी और बिल्कुल नई ग्लॉस्टर SUV के भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. फुल-साइज़ MG ग्लॉस्टर भारत में 8 अक्टूबर 2020 को लॉन्च की जाएगी जिसे आधुनिक तकनीक और खूब सारे फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा. ग्लॉस्टर भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली SUV होगी जिसके साथ लेवल 1 ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक दी जाएगी. इस तकनीक के अंतर्गत हैंड्स फ्री पार्किंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स आते हैं.
MG मोटर इंडिया नई ग्लॉस्टर SUV के साथ 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच का इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर देगी. इसके साथ ही 12-स्पीकर सिस्टम भी दिया जाएगा. ये सभी MG के आईस्मार्ट प्लैटफॉर्म से जुड़े होंगे और ओवर दी ईयर अपडेट लेने के काबिल होंगे. ये कोई नई बात नहीं है और MG हैक्टर की सफलता के अहम कारणों में एक है. SUV के अंदर लगाई गई सिम पर ये सभी कनेक्टेड फीचर्स काम करते हैं और ये सिम 5जी नेटवर्क पर काम करती है और भारत में बहुत जल्द ये सुविधा शुरू होने वाली है. आईस्मार्ट तकनीक में वॉइस असिस्टेंस के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी मिलेगा. इसके अलावा SUV का इंटीरियर बेहतरीन क्वालिटी का होगा.
ये भी पढ़ें : MG हैक्टर फेसलिफ्ट SUV बिना किसी स्टिकर के साथ टेस्टिंग के वक्त नज़र आई
ग्लॉस्टर को चीन में मैक्सस डी90 नाम से बेचा जाता है जिसके साथ एडीएएस सिस्टम दिया गया है, ये सिस्टम हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलिज़न अवॉइडेंस सिस्टम जैस फीचर्स मुहैया कराएगा, इसके साथ ही 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड अगली सीट्स के साथ मसाज सुविधा भी मिलेगी. SUV में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी. ग्लॉस्टर के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. ये इंजन संभवतः 212 बीएचपी पावर और 480 एनएम इसके साथ ही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल सकता है जो 221 बीएचपी पावर और 360 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा. SUV की अनुमानित कीमत रु 40-45 लाख है.