carandbike logo

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कितनी महंगी हुईं ये कारें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Hector And Hector Plus Prices Hiked By Up To Rs. 40,000
एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस अब ₹40,000 तक महंगे हो गई हैं, और यह 2023 में मॉडलों की तीसरी कीमत वृद्धि है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 24, 2023

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने चुपचाप हैक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतें बढ़ा दी हैं. इस साल हेक्टर रेंज की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है और दोनों मॉडल अब ₹40,000 तक महंगे हो गए हैं. एमजी हैक्टर अब ₹15 लाख  से शुरू होती हैं, जबकि एमजी हेक्टर प्लस की कीमत ₹17.80 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती हैं. नई कीमतें अब कंपनी की वेबसाइट पर दिखाई दे रही हैं.

     

    यह भी पढ़ें: 2024 ह्यून्दे टूसॉन फेसलिफ्ट हुई पेश, जानें क्या हुए बदलाव

     

    एमजी हेक्टर एसयूवी को 6 वैरिएंट मिलते हैं - स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो, जिनमें स्टाइल ट्रिम पर ₹27,000, शाइन पर ₹31,000, स्मार्ट और शार्प पर ₹35,000 और शार्प प्रो पर ₹40,000 बढ़ गए हैं. हेक्टर को 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ पेश किया गया है. ट्रांसमिशन विकल्पों में पेट्रोल पर 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी शामिल है, जबकि डीजल में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

    Hector Plus 2022 07 01 T09 15 41 554 Z

    एमजी हेक्टर प्लस की बात करें तो 3- रो एसयूवी का स्टाइल वैरिएंट ₹27,000 अधिक महंगा हुआ है. इसके बाद शाइन वैरिएंट ₹31,000 महंगा हुआ है, जबकि स्मार्ट और स्मार्ट EX ₹35,000  महंगे हो गये हैं. वहीं सबसे महंगे स्मार्ट प्रो और शार्प प्रो की कीमत में ₹40,000 की बढ़ोतरी हुई है. एसयूवी 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जबकि 2.0-लीटर डीजल को केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है.

     

    दोनों एसयूवी पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बहुत से फीचर्स के साथ आती हैं. हैक्टर और हैक्टर प्लस कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आती हैं, जो इन एसयूवी को एडवांस फीचर्स के साथ भविष्य के लिए तैयार बनाता है.

     

    एमजी हेक्टर समान कीमत में टाटा हैरियर, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और जीप कंपस को टक्कर देती है, जबकि हेक्टर प्लस सात सीटों वाली पेशकश को टक्कर देती है, जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी700, ह्यन्दे अल्कज़ार, टाटा सफारी, जीप मेरिडियन, किआ कारेंज शामिल हैं. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल