एमजी मोटर हेक्टर एसयूवी का नया शाइन वेरिएंट जल्द करेगी लॉन्च
हाइलाइट्स
एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में ग्लॉस्टर एसयूवी का नया सैवी 7-सीटर वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत रु 37.28 लाख (एक्स-शोरूम) है. ब्रिटिश कार निर्माता अब एक नया शाइन वेरिएंट जोड़कर अपनी हेक्टर रेंज का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. कार 12 अगस्त, 2021 से बिक्री पर जाएगी और फिल्हाल कंपनी ने लॉन्च की तारीख के अलावा, कार के बारे में और कोई जानकारी नही दी है. फिलहाल यह एसयूवी चार वेरिएंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है. नए वेरिएंट की सुपर और स्मार्ट ट्रिम्स के बीच होने की संभावना है.
शाइन वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च से पहले एक डीलरशिप यार्ड में देखा गया है. लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, नए शाइन वैरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ होगा, जो कि पैनोरमिक सनरूफ से अलग है. हमें लगता है कि यह स्मार्ट ट्रिम की तुलना में फीचर के मामले में थोड़ा हल्का होगा.
एमजी हेक्टर को पहली बार 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था और यह देश में कंपनी की पहली कार थी. कार जल्द ही भारतीय बाजार में एसयूवी खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बन गई. एमजी ने इस साल की शुरुआत में देश में हेक्टर फेसलिफ्ट को कुछ बदलावों और नए और फीचर्स के साथ पेश किया था.
यह भी पढ़ें: MG मोटर इंडिया ने जुलाई 2021 में हासिल की MG ZS EV के लिए 600 बुकिंग
यह देखा जाना बाकी है कि क्या नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में पेश किया जाएगा या नही. हेक्टर में 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल लगे हैं. 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा पेट्रोल के साथ डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प है.