carandbike logo

एमजी इंडिया 2028 तक भारत में लॉन्च करेगी 5 नई कारें, ज्यादातर ईवी होने की है उम्मीद

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 MG India To Launch Up To 5 New Cars By 2028; Expect EVs To Make Up 65-75% Of Total Sales
वाहन निर्माता का कहना है कि उसके ज्यादातर नए लॉन्च इलेक्ट्रिक कारें होंगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 10, 2023

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि वह अगले 5 वर्षों में भारतीय बाजार में पांच नई कारों को लॉन्च करेगी. कंपनी ने देश में एक दूसरा प्लांट लगाने की योजना का भी खुलासा किया, जिसमें नई यूनिट में बैटरी असेंबली सुविधा भी शामिल है. कार निर्माता ने यह भी कहा कि वह हाइड्रोजन ईंधन-सेल तकनीक के विकास और कोशिकाओं के स्थानीय निर्माण को या तो एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से या तीसरे पक्ष के निर्माण के माध्यम से खोजेगी. MG अपनी सहभागिता को भी कम कर रही है, और अगले कुछ वर्षों में भारतीय खरीदारों को बहुसंख्यक हिस्सेदारी सौंपने का लक्ष्य रखती है.

     

    यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी का रिव्यू

     

    एमजी का मॉडल रोडमैप मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित होगा. यह कदम इलेक्ट्रिक की दिशा में वैश्विक बदलाव के अनुरूप होगा, कार निर्माता ने हाल के वर्षों में वैश्विक बाजारों में नए ईवी की एक सीरीज़ को पेश किया है. एमजी का अनुमान है कि 2028 तक भारत में इसकी कुल बिक्री में EVs की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत तक होगी.

    MG Marvel R 2023 01 11 T05 26 34 126 Z

    एमजी आने वाले वर्षों में 5 नए मॉडल लॉन्च करेगी जिनमें से अधिकांश ईवी होंगे

     

    ईवी बिक्री के मामले में कार निर्माता वर्तमान में टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है.

    नए मॉडल का रोलआउट क्षमता विस्तार के साथ होगा, दूसरा प्रोडक्शन प्लांट गुजरात में स्थापित किया जाएगा. एमजी वर्तमान में जीएम के पुराने हलोल प्लांट से संचालित होती है, जिसे जल्द ही एक वर्ष में 1.2 लाख वाहनों का निर्माण करने के लिए बढ़ाया जाएगा. दूसरा प्लांट एमजी की निर्माण क्षमता के दोगुने से भी अधिक सालाना 3 लाख यूनिट तक पहंचा देगा. कार निर्माता ने कहा कि वह अपने भविष्य के ईवी के लिए कलपुर्जों के स्थानीय उत्पादन पर भी ध्यान देगी.

    MG Comet Launched Prices Start At Rs 7 98 lakh 1
    एमजी ने हाल ही में कॉमेट ईवी के लॉन्च के साथ अपनी ईवी लाइन-अप का विस्तार किया

     

    MG ने इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में अपने कई सारे इलेक्ट्रिक कारों को दिखाया था. इनमें से एक नई MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक थी, जिसे कंपनी ने ग्राहकों की रुचि को मापने के लिए पेश किया था. कार निर्माता ने नए एमजी 5 इलेक्ट्रिक एस्टेट के साथ-साथ एमआईएफए 9 - किआ कार्निवल के आकार का ऑल-इलेक्ट्रिक एमपीवी और मार्वल आर इलेक्ट्रिक एसयूवी भी प्रदर्शित किया. हालांकि इस समय इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, इनमें से कुछ मॉडल भविष्य में भारत में आ सकते हैं. वर्तमान जनरेशन ZS EV (जो MG की कुल बिक्री में उल्लेखनीय आंकड़े जोड़ती है) भी वैश्विक बाजारों में अपने अंतिम वर्षों में है, इसलिए इसे बदलने के लिए एक नई SUV भी कार्ड पर हो सकती है.

    MG 4 EV 2023 01 04 T09 18 09 133 Z

    वैश्विक पोर्टफोलियो से एमजी4 जैसे मॉडल भारत आ सकते हैं

     

    कार निर्माता ने कहा है कि वह आने वाले वर्षों में स्थानीयकरण, तकनीक और स्वदेशीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने भारत परिचालन में ₹5,000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल