एमजी मोटर इंडिया ने अपनी कारों कीमतों में कटौती की, नई कीमतें Rs. 6.99 लाख से शुरु
हाइलाइट्स
एमजी मोटर इंडिया ने मॉरिस गैरेज की 100वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए देश में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. कंपनी के दो इलेक्ट्रिक मॉडल - ZS EV और Comet EV की शुरुआती कीमतों में कमी की गई है. कॉमेट ईवी को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसकी शुरूआती कीमत अब रु. 6.99 लाख है जो पहले से रु. 99,000 कम है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम).
कंपनी ने हेक्टर के बेस मॉडल की कीमत में भी कटौती की है.
एमजी ने ZS EV का नया सस्ता एग्जीक्यूटिव एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत रु. 18.98 लाख है जो पहले से रु. 3.90 लाख कम है. इलेक्ट्रिक एसयूवी 50.3 kWh बैटरी पैक के साथ आती है जो एक बार चार्ज करने पर 461 किमी तक की रेंज देता है.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने 1 लाख स्कॉर्पियो-एन एसयूवी बनाने का आंकड़ा छुआ
कंपनी ने हेक्टर के बेस मॉडल की कीमत में भी कटौती की है. जहां पेट्रोल मॉडल की शुरुआती क़ीमत अब रु 14.95 लाख है, वहीं डीजल अब रु 17.50 लाख से शुरु होगा. एमजी ग्लॉस्टर की शुरुआती क़ीमत अब रु 37.50 लाख है जो पहले से रु 1.30 लाख कम है, (सभी कीमतें एक्स-शोरूम).