carandbike logo

भारत से नेपाल निर्यात होने वाली MG की पहली एसयूवी बनी हैक्टर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Motor India begins exporting the Hector Suv to Nepal
कार की बिक्री और सर्विस से संबंधित गतिविधियों की देख-रेख एमजी के नेपाल स्थित डीलर पार्टनर पैरामाउंट मोटर्स द्वारा की जाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 12, 2021

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने गुजरात के हलोल में अपने प्लांट से नेपाल में अपने वाहनों का निर्यात शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल, MG हेक्टर पहली कार बन गई है जिसे भारत से नेपाल निर्यात किया जाएगा. एमजी मोटर इंडिया का कहना है कि यह भारत से अन्य दक्षिण एशियाई देशों में कारों के निर्यात की उसकी विस्तार योजना की दिशा में पहला कदम है. पैरामाउंट मोटर्स प्राइवेट द्वारा हेक्टर एसयूवी की बिक्री और सेवा से संबंधित गतिविधियों का ध्यान रखा जाएगा जो नेपाल में कंपनी का डीलर पार्टनर है. 

    nvtqrbb8कंपनी का कहना है कि यह भारत से अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भी कारों का निर्यात किया जाएगा.

    निर्यात की शुरुआत पर बोलते हुए, एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने कहा, "एमजी मोटर इंडिया लगातार अपने परिचालन में प्रगति कर रही है. इसी को आगे बढ़ाते हुए, MG नेपाल से शुरू होकर अन्य दक्षिण एशियाई देशों में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए तैयार है. हेक्टर कंपनी की एक ऐसी एसयूवी है जिसने ऑटो उद्योग में हमारे कौशल को आक्रामक रूप से पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और हम एमजी हेक्टर के नेपाल में लॉन्च के साथ ग्राहकों में इसके प्रति रुचि बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें : 2021 MG हैक्टर शाइन वेरिएंट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 14.52 लाख

    ug21t978हेक्टर आईस्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है.

    MG Hector को पहली बार भारत में मई 2019 में लॉन्च किया गया था और पिछले दो वर्षों में, कंपनी ने देश में SUV की 72,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है. हेक्टर भी भारत में लॉन्च होने वाले पहले फुली कनेक्टेड वाहनों में से एक थी, और यह कंपनी की आईस्मार्ट तकनीक के साथ आती है. सिस्टम कनेक्टेड कार सुविधाओं की एक लंबी लिस्ट पेश करता है जैसे वाहन ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, आपातकालीन अलर्ट, और बहुत कुछ. साथ ही यह ओवर द एयर (OTA) अपडेट के साथ आती है. हैक्टर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, अलॉय व्हील्स  ऑटोमेटिक क्लायमेंट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 10, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल