carandbike logo

MG मोटर इंडिया कॉन्ट्रैक्ट पर उत्पादन के लिए फोक्सवैगन और महिंद्रा-फोर्ड से कर रही बात

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Motor India In Talks With Volkswagen Mahindra Ford For Contract Manufacturing
चाहे वो इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार हो या ऑटोमोबाइल से जुड़ा, भारत हर तरीके से चीन की पकड़ हमारे देश में कमज़ोर करना चाह रहा है. जानें किसकी कंपनी है MG?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 7, 2020

हाइलाइट्स

    भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा को लेकर भारी तनाव जारी है और इसके चतले व्यापार के संबंध में भी दोनों देशों के रिश्तों में खासी खटास आ गई है. चाहे वो इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार हो या ऑटोमोबाइल से जुड़ा, भारत हर तरीके से चीन की पकड़ हमारे देश में कमज़ोर करना चाह रहा है. ऐसे में कई कंपनियां है जिन्हें बाज़ार में भारी नुकसान हो रहा है जिसमें से एक MG मोटर इंडिया भी है. वैसे तो MG अपने आप को एक ब्रिटिश ब्रांड बताती है, लेकिन असल में वो चीन के ऑटोमोटिव ब्रांड एसएआईसी की सब्सिडिअरी कंपनी है.

    j804blqMG कॉन्ट्रैक्ट आधारित उत्पादन के लिए फोक्सवैगन और महिंद्रा-फोर्ड अलायंस से बात-चीत कर रही है

    अब चीन के साथ तनातनी MG मोटर इंडिया के कामकाज पर दिखने लगी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार MG मोटर इंडिया कॉन्ट्रैक्ट आधारित उत्पादन के लिए फोक्सवैगन और महिंद्रा-फोर्ड अलायंस जैसी कंपनियों से बात-चीत कर रही है. एफडीआई नियमों के ताज़ा अपडेट के अनुसार चीन से जुड़ी हर कंपनी को भारत में ताज़ा निवेश करने से पहले डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड से अनुमति अथवा स्वीकृति लेनी होगी.

    uvvrm514TOI के सूत्र ने बताया कि MG मोटर इंडिया फोक्सवैगन के साथ साझेदारी कर सकती है

    इस मामले से नाता रखने वाले एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि MG बाकी निर्माताओं से कॉन्ट्रैक्ट पर वाहन बनवाने की फिराक में है जिससे भारत-चीन के बीच बनी ऐसी स्थिति में काम किया जा सके. सूत्र ने बताया कि MG की दो निर्माताओं के साथ काफी गंभीर वार्तालाप हुई है जो बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी. एसएआईसी मोटर पहले से फोक्सवैगन ग्रूप के साथ जुड़ी हुई है, ऐसे में टीओआई के सूत्र ने बताया कि MG मोटर इंडिया फोक्सवैगन के साथ साझेदारी कर सकती है.

    ये भी पढ़ें : MG ग्लॉस्टर SUV के भारत लॉन्च की जानकारी आई सामने, मिलेगा दमदार इंजन

    कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई वक्तव्य सामने नहीं आया है. इसके अलावा महिंद्रा ने फोर्ड के साथ साझेदारी पहले से की हुई है, ऐसे में अधिक संभावना है कि MG मोटर इंडिया के साथ फोक्सवैगन ग्रूप को जुड़ने में कोई समस्या नहीं होगी. इस खबर पर ज़्यादा जानकारी के लिए कार एंड बाइक MG मोटर इंडिया के पास पहुंचा है और उनसे कोई जवाब मिलते ही हम आपको इस मामले में अधिक जानकारी देंगे, तो आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

    सोर्स : टाइम्स ऑफ इंडिया

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल