MG मोटर ने दोबारा शुरू की 'MG केयर ऐट होम' नाम की घर पहुंच सुविधा

हाइलाइट्स
मॉरिस गैराजेस इंडिया ने MG केयर ऐट होम कार्यक्रम फिर से पेश किया है जिसमें कंपनी आपके वाहन की सर्विस और सेनिटाइज़ेशन के लिए घर पहुंच सेवा दे रही है. वाहन निर्माता का कहना है कि ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस सुविधा को दोबारा शुरू किया गया है जहां मौजूदा महामारी की दूसरी लहर के चलते ग्राहक अपने वाहन की घर पहुंच सर्विस पसंद कर रहे हैं. इस पहल में MG मोटर इंडिया ग्राहकों को चुनिंदा सुविधाएं घर पर मुहैया करा रही है, इन सुविधाओं में कार सेनिटाइज़ेशन और फ्यूमिगेशन, कार की सामान्य जांच और ड्राय वॉश के अलावा मामूली मरम्मर और फिटमेंट का काम करेगी.

MG के सर्विस टैक्निशियन खास किस्म के छोटे यंत्र के साथ एमजर्म क्लीन फ्यूमिगेशन, ड्राय वॉश और सामान्य या छोटे स्तर की मरम्मत का काम करने में सक्षम होंगे. इस सुविधा में दिलचस्पी रखने वाले MG ग्राहक माय MG कस्टमर ऐप के ज़रिए इसका फायदा उठा सकते हैं. जहां इस समय ज़्यादातर राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति खत्म हो चुकी है, वहीं ग्राहक अपने वाहनों की सर्विसिंग MG सर्विस सेंटर जाकर भी करवा सकते हैं जो देशभर में 245 जगहों पर फैली हुई है.
ये भी पढ़ें : MG इंडिया ने 8 नई हैक्टर एंबुलेंस नागपुर और विदर्भ के स्वास्थ्य विभागों को सौंपी

MG मोटर इंडिया पहली कंपनी नहीं जो यह सुविधा उपलब्ध करा रही है, इससे पहले मारुति सुज़ुकी, टाटा मोटर्स और फोर्ड इंडिया जैसे कई कंपनियां पहले से घर पहुंच सर्विस दे रही है, यहां तक कि मारुति तो पिछले दो साल से भी ज़्यादा समय से डोरस्टैप सर्विस दे रही है जब महामारी शुरू भी नहीं हुई थी और कंपनी ने इसके लिए सर्विस ऑन व्हील्स प्रोग्रम शुरू किया था जो मोबाइल वर्कशॉप है. टाटा मोटर्स की घर पहुंच सेवा भी मारुति सुज़ुकी जैसी ही है. इसके अलावा फोर्ड इंडिया भी ग्राहकों को डायल अ फोर्ड प्रोग्राम के तहत घर पहुंच सेवा मुहैया करा रही है.