carandbike logo

एमजी मोटर ने भारत में 1 लाख हेक्टर एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Motor Rolls Out 1 Lakh Units Of Hector From Its Halol Facility
पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था. 1 लाख कारों के प्रोडक्शन का मील का पत्थर ऐसे समय में आया है जब कंपनी 5 जनवरी 2023 को एक नए एमजी हेक्टर के लिए तैयार हो रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 20, 2022

हाइलाइट्स

    अगले महीने नई एमजी हेक्टर के बाजार में लॉन्च से पहले एमजी मोटर इंडिया ने हलोल प्लांट से अपनी 1 लाख हेक्टर एसयूवी को पेश किया है. हेक्टर को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया, यह मील का पत्थर ऐसे समय में आया है जब कंपनी 5 जनवरी 2023 को एक नई एमजी हेक्टर के लिए तैयार हो रही है. नई एमजी हेक्टर का निर्माण भी गुजरात के हलोल में एक ही प्लांट से किया जाएगा. एमजी हेक्टर देश में ह्यून्दे टूसॉन और फोक्सवैगन टाइगुन जैसी कुछ प्रीमियम कारों के साथ, जीप कंपस और टाटा हैरियर के साथ भी प्रतिस्पर्धा करते हुए एक मध्यम आकार की SUV के रूप में पेश की गई है.

    यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की लीक हुई तस्वीरों में दिखा एसयूवी का बाहरी डिजाइन

    MG

    आने वाली एमजी हेक्टर में नई बाहरी डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स को भी बदला गया है साथ ही इसके कैबिन में भी कई तरह के अपडेट मिलेंगे. नई एमजी हेक्टर में हेक्सागोनल ग्रिल में भारी क्रोम के साथ डायमंट के आकार के क्रोम इंसर्ट्स, एलईडी डीआरएल और एक कम प्रमुख स्किड प्लेट के साथ एक नए डिजाइन वाले फ्रंट बम्पर और नया चेहरा देखने को मिलता है. प्रोफ़ाइल में, नई एमजी हेक्टर में अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिज़ाइन होगा, जबकि पीछे के बदलाव एक बदले हुए टेल लैंप और बम्पर तक ही सीमित रहेंगे.

    MG

    अंदर की बात करें कहीं अधिक महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं, क्योंकि कंपनी ने कैबिन को पूरी तरह से नया रूप दिया है. यहां आपको पुराने 10.4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम की जगह 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने मिलता है, जबकि ऊपरी और निचले डैश को अब एक इन्सर्ट सेक्शन द्वारा अलग किया जाता है जो सामने वाले यात्रियों के लिए एयर-कॉन वेंट्स के रूप में भी डबल हो जाता है. एमजी ने कार के प्रीमियमेस को पूरा करने के लिए एसयूवी के बड़े हिस्से को सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ कवर किया है.

    Hector

    इंजन विकल्पों की पुष्टि होना अभी बाकी है, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि नई हेक्टर मौजूदा मॉडल से लिया गया फिएट- 2.0-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आना जारी रहेगा. नई पीढ़ी की हेक्टर को मौजूदा एसयूवी के साथ पेश किया जाएगा, जब यह 2023 में भारत में बिक्री के लिए जाएगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 20, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल