MG ने भारत में लॉन्च की ZS इलैक्ट्रिक SUV, शुरुआती कीमत Rs. 20.88 लाख
हाइलाइट्स
MG ने आखिरकार भारत में ZS EV दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपए रखी गई है जो एक्साइट वेरिएंट की कीमत है. फिलहाल MG मोटर ZS EV को इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध कराई है और जिन ग्राहक ने इस इलैक्ट्रिक SUV को 17 जनवरी 2020 से पहले बुक किया है उन्हें ये 19.88 लाख रुपए में मिलेगी. MG ZS EV के एक्सक्लूसिव वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 23.58 लाख रुपए है और इसे भी 17 जनवरी 2020 से पहले बुक करने वाले ग्राहकों को 22.58 लाख रुपए कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा.
MG मोटर इंडिया ने इस SUV की बुकिंग पिछले साल 21 दिसंबर को शुरू की थी और कंपनी ने 17 जनवरी 2020 को इसे बंद कर दिया है, तबतक ZS EV के लिए MG ने 2,800 से ज़्यादा बुकिंग्स हासिल कर ली हैं. फिलहाल के लिए ये इलैक्ट्रिक SUV पांच शहर - दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में लॉन्च की गई है चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलप होने के हिसाब से इसे बाकी शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा. लुक के हिसाब से MG ZS EV पूरी तरह क्रॉसओवर डिज़ाइन की SUV है जिसके सामने लगी ग्रिल पर ही इसका चार्जिंग सॉकेट लगा होगा. ZS EV में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं जो लंदन आई से प्रेरित डीआरएल और प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ आती है.
MG ZS EV को बहुत सारे फीचर्स से लैस किया गया है और इसमें वे सभी फीचर्स दिए गए हैं जो हमने MG हैक्टर में देखे हैं. चूंकि ये एक कनेक्टेड कार है तो इसमें ईसिम के साथ इनबिल्ट वायफाय दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा कार के साथ पैनोरमिक सनरूफ दी गई है जो SUV की छत का 90% हिस्सा घेरती है. कार के सभी कनेक्टेड फीचर्स 8.0-इंच के टचस्क्रीन पर चलाए जा सकते हैं, इसके अलावा एयर-कॉन को चलाने के लिए अलग से बटन दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : टाटा नैक्सॉन EV में मिलेंगे 35 कनेक्टेड कार फीचर्स, जल्द लॉन्च होगी इलैक्ट्रिक SUV
MG ने ZS EV के साथ 44.5 kWh का IP6 सर्टिफिकेट वाला बैटरी पैक लगाया है जो सिंक्रोनस मोटर वाला है और 141 बीएचपी पावर के साथ 353 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 340 किमी तक चलाया जा सकता है और सिर्फ 8.5 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा SUV में तीन ड्राइविंग मोड्स और रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी उपलब्ध कराई गई है. ZS EV को सामान्य 15 एंपियर सॉकेट के अलावा एसी फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है. ये बैटरी 50 kWh DC चार्जर से 40 मिनट में 80% चार्ज की जा सकती है, वहीं सामान्य चार्जर से इसे 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.