carandbike logo

एलोन मस्क की मां ने साझा की 1995 की एक तस्वीर, कार की मरम्मत करते दिखे मस्क

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Musks Mother Shares A 1995 Photo Of Him Fixing Car Window
फोटो पर एलोन मस्क ने कहा कि, उस समय मेरे पास इस कार की मरम्मत करवाने के पैसे नहीं थे, ऐसे में मैंने कार को ठीक किया था. जानें और क्या बोले एलोन मस्क?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2019

हाइलाइट्स

    बेशकीमती हो चुकी टैक कंपनी के बॉस एलोन मस्क की मां माए मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर 24 साल पुरानी एक फोटो साझा की है जिसमें एलोन मस्क 1978 मॉडल BMW की टूटी हुई खिड़की सुधारते दिख रहे हैं. एलोन मस्क की मां ने हैशटैग 1995 लगाकर ये फोटो साझा की है और कैप्शन में लिखा है कि, “और लोग कहते हैं कि इन्हें कारों के बारे में कुछ नहीं पता.” टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने उस समय ये पाया था कि इस कार की मरम्मत की रकम उनके पास नहीं है, ऐसे में एलोन मस्क ने पुराने पुर्ज़ों से खुद इस कार को दुरुस्त किया था.

    इस फोटो पर एलोन मस्क ने कहा कि, उस समय मेरे पास इस कार की मरम्मत करवाने के पैसे नहीं थे, ऐसे में मैंने कार को ठीक किया था. मस्क ने कहा कि चोरों ने इस कार की खिड़की तोड़कर इसमें से रेडियो चुरा लिया था जिसकी कीमत लगभग 20 डॉलर रही होगी. फोटो को देखते हुए एलोन ने बुधवार को कहा कि ये पूरा मामला काफी हास्यास्पद है. उन्होंने आगे बताया कि, “हां ये कार 1978 मॉडल BMW 320i है जिसे उन्होंने 1,400 डॉलर में सन 1993 में खरीदा था.”

    एलोन मस्क ने आगे कहा कि, “इस कार में लगे 4-स्पीड ट्रांसमिशन के नाकाम हो जाने पर मैंने इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया.” हाल ही में टेस्ला के सीईओ ने पिक-अप ट्रक बाज़ार में फोर्ड को टक्कर देने के लिए पूरी तरह इलैक्ट्रिक 6-सीटर सायबर ट्रक पेश किया है जिसे जल्द सड़कों पर देने जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस इलैक्ट्रिक पिक-अप की कीमत 39,900 डॉलर है और ये वर्ज़न के हिसाब से सिंगल चार्ज में 250, 300 और 500 मील तक चलाया जा सकता है.

    (ये खबर NDTV स्टाफ द्वारा एडिट नहीं की गई है, ये सिंडिकेट फीड से आई है.)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल