शुरू हुई न्यू-जेन ह्यूंडई वर्ना की बुकिंग: कंपनी ने साझा किए फीचर्स, 22 अगस्त को होगी लॉन्च
ह्यूंडई 22 अगस्त को अपनी नई सिडान न्यू-जेन वर्ना लॉन्च करने वाली है जिसकी प्री-बुकिग भी शुरू कर दी गई है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी भी साझा की है. बता दें कि कंपनी ने इस नई कार में 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया है. जानें क्या हैं इस सिडान के फीचर्स?
हाइलाइट्स
- न्यू-जनररेशन ह्यूंडई वर्ना में 1.6-लीटर का डीजल और पेट्रोल इंजन लगा है
- इस नई सिडान में कंपनी ने 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है
- इस कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है जो ह्यूंडई डीजलशिप पर जारी है
ह्यूंडई ने भारत में मोस्ट अवेटेड वर्ना की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी कार 22 अगस्त 2017 को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले ह्यूंडई ने न सिर्फ कार की प्री-बुकिंग ओपन की है, बल्कि इसके इंजन और फीचर्स की जानकारी भी मुहैया कराई है. यह कंपनी की बिल्कुल नई सी-सैगमेंट की कार है और ह्यूंडई के नए के2 प्लैटफॉर्म पर बनी हुई है. कंपनी ने कार की डिज़ाइन और स्टाइल को काफी बदल दिया है, साथ ही इसमें बिल्कुल नए फीचर्स एड किए हैं. ह्यूंडई ने नई जनरेशन वर्ना 2017 में 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन दिए हैं.
ह्यूंडई ने भारत में मोस्ट अवेटेड वर्ना की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है
न्यू जनरेशन वर्ना 2017 में बहुत से नए फीचर्स एड किए गए हैं और इस कार में कंपनी ने 1.6-लीटर का पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन्स दिए हैं. इसका 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी पावर और 130 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. 1.6-लीटर डीजल इंजन की बात करें तो यह ऑयल बर्नर इंजन 126 बीएचपी पावर और 245 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के मामले में ह्यूंडई अपनी न्यू-जेन वर्ना में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. कंपनी इस वर्ना में 1.4-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट भी ऑफर कर सकती है.
कंपनी ने इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी भी साझा की है
कंपनी कार 22 अगस्त 2017 को लॉन्च करने वाली है
कंपनी ने कार को डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ तैयार किया है, जिसका टॉप ग्रे कलर में होगा. यह कार ह्यूंडई की फ्ल्यूडिक स्कल्प्चर 2.0 फिलॉसफी पर तैयार की गई है. भारत में इस कार का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुज़ुकी सिआज़, फोक्सवेगल वेंटो और स्कॉडा रैपिड जैसी कारों से होगा.
ऐसा है न्यू-जेन वर्ना का इंजन
न्यू जनरेशन वर्ना 2017 में बहुत से नए फीचर्स एड किए गए हैं और इस कार में कंपनी ने 1.6-लीटर का पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन्स दिए हैं. इसका 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी पावर और 130 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. 1.6-लीटर डीजल इंजन की बात करें तो यह ऑयल बर्नर इंजन 126 बीएचपी पावर और 245 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के मामले में ह्यूंडई अपनी न्यू-जेन वर्ना में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. कंपनी इस वर्ना में 1.4-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट भी ऑफर कर सकती है.
2017 न्यू जनरेशन वर्ना के एक्सपैक्टेड फीचर्स
- 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो
- नई कूल्ड/वेंटिलेटेड सीट्स
- 2 से ज्यादा एयरबैग्स
- एबीएस, ईबीडी, ईएससी
- ऑटोमैटिक क्लाइमे कंट्रोल
- स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम
- नेविगेशन
- ब्ल्युटूथ कनेक्टिविटी
- रियर पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा
- प्रोजैक्टर हैडलैंप्स
- एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स
- एलईडी टेल लैंप्स और फॉग लैंप्स
- टॉप वेरिएंट में 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
इन कारों से होगा न्यू-जेन ह्यूंडई वर्ना 2017 का मुकाबला
कंपनी ने कार को डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ तैयार किया है, जिसका टॉप ग्रे कलर में होगा. यह कार ह्यूंडई की फ्ल्यूडिक स्कल्प्चर 2.0 फिलॉसफी पर तैयार की गई है. भारत में इस कार का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुज़ुकी सिआज़, फोक्सवेगल वेंटो और स्कॉडा रैपिड जैसी कारों से होगा.Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.