carandbike logo

परिवहन वाहनों के प्रदूषण और सुरक्षा नियमों में जल्द होंगे बदलाव

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New International Emission Standards & Safety Measures For Transport Vehicles To Be Implemented Soon In India
केंद्र सरकार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तकनीक (ईएससी) और संबंधित श्रेणियों के लिए ब्रेक असिस्ट सिस्टम के मानकों के अगले दो साल में अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 13, 2020

हाइलाइट्स

    केंद्र सरकार ने परिवहन वाहनों में प्रदूषण और सुरक्षा उपायों के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को लागू करने के एक परिवर्तनकारी कार्यक्रम को शुरू किया है. सरकार के मुताबिक वह ऑटोमोबाइल उद्योग को विकसित करने और जीडीपी में उसके योगदान को बढ़ाने के लिए एक कार्य योजना की राह पर आगे बढ़ रही है. इस तरह के नियमों से भारतीय मोटर वाहन उद्योग को विकसित देशों के बराबर लाने की योजना है. इन कदमों से देश के सार्वजनिक वाहन कम प्रदूषण फैलाने के साथ-साथ ज़्यादा सुरक्षित भी हो जाएंगे.

    यह भी पढ़ें: जल्द किया जाएगा वाहनों के लिए स्क्रैपेज पॉलिसी का ऐलानः केंद्र सरकार

    हाल के वर्षों में यात्री सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और इनसे जुड़ी तकनीक के क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं और सरकार के मुताबिक भारतीय मोटर वाहन उद्योग ने कई बदलावों के साथ तालमेल बनाए रखा है. ऐसा ही एक मुख्य आकर्षण बीएस-4 को छोड़कर बीएस-6 प्रदूषण नियमों को अपनाना था. इन परिवर्तनों ने भारतीय मोटर वाहन उद्योग को यूरोप, जापान और अमेरिका के साथ बराबरी पर ला दिया है.

    jpptetto

    सरकार ने पिछले कुछ समय में प्रदूषण और सुरक्षा फीचर्स की बेहतरी के लिए कई नियमों को बदला है.

    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पहले से ही भारतीय ऑटोमोबाइल उदयोग में प्रदूषण और सुरक्षा फीचर्स की बेहतरी के लिए कई नियमों को बदला है. इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट और क्रैश मानक शामिल हैं. मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तकनीक (ईएससी) और संबंधित श्रेणियों के लिए ब्रेक असिस्ट सिस्टम के मानकों के अगले दो साल में अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. बसों के लिए ईएससी की अधिसूचना पिछले साल जारी की गई है, जिसके अप्रैल 2023 तक लागू होने की संभावना है. सरकार का कहना है कि वह हर सैगमेंट के वाहनों के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा पर विचार कर रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 13, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल