carandbike logo

टोक्यो स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए महिंद्रा बनाएगी XUV700 का ख़ास जेवलिन एडिशन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Mahindra XUV700 Javelin Edition Confirmed
महिंद्रा टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा, अवनी लेखारा और सुमित अंतिल के लिए XUV700 के तीन जेवलिन एडिशन डिजाइन करेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    टोक्यो ओलंपिक और पैरालिंपिक 2020 में भारतीय खिलोड़ियों ने कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए हैं. कई वाहन निर्माता इन खिलाड़ियों को अपने कारें तोहफे के रूप में दे रहे है. महिंद्रा भी उनमें से एक है और हाल ही में हमने आनंद महिंद्रा को ट्विटर पर नीरज चोपड़ा को बिल्कुल नई और महिंद्रा एक्सयूवी700 पेश करने की घोषणा करते हुए देखा. चोपड़ा ने जेवलिन फेंकने में हमारे देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुर्खियां बटोरीं हैं. अब महिंद्रा नीरज चोपड़ा, अवनी लेखारा और सुमित अंतिल तीनों के लिए XUV700 के तीन जेवलिन एडिशन डिजाइन करेगी. लेखारा और अंतिल ने पैरालिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं.

    हाल ही में, महिंद्रा ने 'जैवलिन' नाम का ट्रेडमार्क भी किया और आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पुष्टि की कि इस नाम का उपयोग आगामी XUV700 SUV के एक स्पेशल एडिशन मॉडल के लिए किया जाएगा. कंपनी के ऑटो और फार्म सेक्टर के मुख्य डिजाइन अधिकारी प्रताप बोस की ओर निर्देशित एक ट्वीट में,  आनंद महिंद्रा ने उनसे तीन एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन एसयूवी डिजाइन करने का अनुरोध किया.

    यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालिंपिक 2020: महिंद्रा स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा को देगी एक ख़ास एसयूवी

    जेवलिन एडिशन में किए जाने वाले सभी बदलावों की जीनकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन हम कार पर मामूली कॉस्मेटिक बदलाव या नए रंग देखने की उम्मीद कर सकते हैं. महिंद्रा एक्सयूवी700 की तीन में से दो इकाइयों को विशेष रूप से विकलांगों के लिए बेहतर प्रवेश-निकास के लिए तैयार करेगा और इन दो एसयूवी को अवनी लेखारा और सुमित एंटिल को दिया जाएगा. लेखारा ने निशानेबाज़ी और अंतिल ने जेवलिन फेंकने में स्वर्ण पदक जीते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल