carandbike logo

एमजी ने दिखाई नई पीढ़ी की हेक्टर की एक झलक, नज़र आई बदली हुई दमदार ग्रिल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Next Gen MG Hector Teaser Reveals New, Bigger Front Grill
एमजी मोटर्स इंडिया ने नई एमजी हेक्टर का एक और टीज़र जारी किया है, जिसमें इसकी दमदार नई ग्रिल की झलक देखने को मिलती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2022

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने अगली-पीढ़ी की हेक्टर का एक और टीज़र वीडियो जारी किया है. नए वीडियो से एसयूवी के नए अगले हिस्से का पता चलता है.2022 एमजी हैक्टर को एक भारी बदलाव के साथ अगला हिस्सा मिलता है. इसकी नई फ्रंट ग्रिल काफी हद तक ह्यून्दे अल्कज़ार की याद दिलाती है. कंपनी ने ग्रिल के बोल्ड डिज़ाइन को हेक्टर के सिग्नेचर डीआरएल से जोड़ने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया है, जो इसकी प्रभावशाली उपस्थिति को और बढ़ाता है. लेकिन टीज़र वीडियो से अनुमान लगता है कि कंपनी नई हेक्टर में बड़े स्तर पर बदलाव करने की योजना बना रही है.

    यह भी पढ़ें: नई पीढ़ी की एमजी हेक्टर में मिलेगा 14 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, कंपनी ने दिखाई झलक

    आपको बता दें कुछ वक्त पहले कंपनी ने नई हेक्टर के नए 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के टीज़र को भी जारी किया था. गौरतलब है कि, हेक्टर ने अगस्त 2019 में एमजी मोटर इंडिया के लिए भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और तब से, कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 3 नई एसयूवी और 1 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को जोड़ चुकी है. 2019 में लॉन्च हुई हेक्टर पहले से ही Baojun 530 के फेसलिफ्ट पर आधारित थी, जिसे वैश्विक बाजारों के लिए SAIC-GM-Wuling द्वारा निर्मित किया गया है.

    Hector

    नई हेक्टर में एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर भी है, जिसमें दोनों तरफ बड़े हेडलैंप पॉड हैं. इसके अलावा, ध्यान दें कि एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) के लिए रडार सेंसर के साथ आती है. 2022 हेक्टर में 14 इंच के पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया डैशबोर्ड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा. एसयूवी को कोई यांत्रिक अपडेट प्राप्त होने की संभावना नहीं है और यह 2.0-लीटर डीजल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग करना जारी रखेगी. 2022 हेक्टर को साल के अंत तक लॉन्च किये जाने की योजना है, नई पीढ़ी की हेक्टर को मौजूदा हेक्टर (भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी) के साथ ही बेचा जाएगा, जो ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 10, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल