टाटा ने नई नेक्सॉन ईवी की झलक दिखाई, 7 सितंबर को कार पर से उठेगा पर्दा
हाइलाइट्स
नई टाटा नेक्सॉन को पेश करने के कुछ दिन बाद ही, कार कंपनी अब इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है. नेक्सॉन ईवी को इसके इंजन वाले मॉडल से अलग दिखने के लिए डिज़ाइन में कई बदलाव मिलेंगे. टाटा मोटर्स की तरफ से जारी किया गया एक टीज़र इसी बात की ओर इशारा करता है. 2023 नेक्सॉन ईवी का खुसाला 7 सितंबर, 2023 को किया जाएगा.
टाटा मौजूदा नेक्सॉन ईवी के दोनो बैटरी विकल्पों की पेशकश जारी रख सकती है.
टीज़र कार के चेहरे की छोटी सी झलक दिखाने के बाद इसके चार्जिंग पोर्ट को दिखाता है, और इंजन वाली कार की तुलना में डिज़ाइन में कुछ बदलाव भी दिखते हैं. नेक्सॉन ईवी में बोनट के बेस पर पूरी चौड़ाई वाला एक लाइटबार बॉडी कलर की ग्रिल के साथ मिलेगा. टीज़र से यह भी पता चलता है कि मौजूदा मॉडल पर देखा जाने वाले नीले का इस्तेमाल अब नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, ट्विन-स्क्रीन सेटअप के साथ मिला डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
ईवी के कैबिन के बारे में अभ कुछ नहीं बताया गया है, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि नई नेक्सॉन की तरह यहां भी दो 10.25-इंच की स्क्रीन मिलेंगी. सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो कार में 6 एयरबैग, पांचों यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और 360-डिग्री कैमरा मिल सकते हैं.
बैटरी की बात करें तो टाटा मौजूदा नेक्सॉन ईवी के दोनो विकल्पों की पेशकश जारी रख सकती है. जहां नेक्सॉन ईवी प्राइम का 30.2kWh यूनिट 312 किमी तक की रेंज देता है वहीं नेक्सॉन ईवी मैक्स का 40.5kWh युनिट 453 किमी तक का वादा करता है.
Last Updated on September 3, 2023