टोयोटा की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम होगा अर्बन क्रूज़र, इसी महीने होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर देश में एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने के लिए तैयार है और अब आधिकारिक तौर पर इसके नाम की पुष्टि कर दी गई है. इसे टोयोटा अर्बन क्रूज़र कहा जाएगा और हो सकता है कि इसी महीने इसकी बिक्री शुरू हो जाए. अर्बन क्रूजर मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा को दोबारा बैज किया गया मॉडल है और मारुति सुज़ुकी बलेनो पर आधारित टोयोटा ग्लांज़ा के बाद यह टोयोटा-सुज़ुकी साझेदारी का दूसरी बैज-इंजन वाली कार है. पहली टीज़र छवि न केवल नाम की पुष्टि करती है, बल्कि मॉडल पर टोयोटा ग्रिल में एक छोटी सी झलक भी देती है. कार की शुरूआती कीमत रु 8.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास शुरू होने की उम्मीद है.
विटारा ब्रेज़ा के मुकाबले कार को बदले हुए बम्पर, हेडलैंप और अल्लॉए व्हील देखने को मिल सकते हैं.
कंपनी के सेल्स एंड सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नवीन सोनी ने कहा, “हम टोयोटा अर्बन क्रूजर को इस त्योहारी सीजन में लॉन्च करने की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं. टोयोटा ने हमेशा नई कारें बाज़ार में लाकर अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है और टोयोटा अर्बन क्रूज़र एक ऐसा ही एक प्रयास है जो ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है. हम नए ग्राहकों का स्वागत करेंगे हैं जो न केवल एक टोयोटा एसयूवी के मालिक बनना चाहते हैं, बल्कि कंपनी की सेल्स और सर्विसेज का अनुभव करना चाहते हैं. हम आने वाले दिनों में कार के बारे में और जानकारी साझा करेंगे.”
यह भी पढ़ें: 2021 टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट फिलिपीन्स में लॉन्च, भारत में जल्द हो सकती है पेश
इससे पहले कंपनी मारुति बलेनो पर आधारित टोयोटा ग्लांज़ा भी बना चुकी है
टोयोटा अर्बन क्रूज़र भारत में बेचे जाने वाली ब्रांड की सबसे सस्ती एसयूवी होगी और इससे कंपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखेगी. नाम से यह भी लग रहा है कि कंपनी लैंड क्रूजर SUV की विरासत का लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. टीज़र में दो क्रोम स्लैट्स के साथ बीच में टोयोटा का लोगो है और यह टोयोटा फॉर्च्यूनर की याद दिलाता है. विटारा ब्रेज़ा के मुकाबले कार को बदले हुए बम्पर, हेडलैंप और अल्लॉए व्हील देखने को मिल सकते हैं.