carandbike logo

ह्यूंडई ने जारी किया नैक्स्ट जनरेशन वर्ना का टीज़र वीडियो, जल्द शुरू होगी इस सिडान की बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Next Gen Hyundai Verna Video Teaser Released Bookings To Open Shortly
ह्यूंडई जल्द ही नैक्स्ट जनरेशन सिडान वर्ना लॉन्च करने वाली है. अगस्त 2017 में लॉन्च होने वाली इस कार का कंपनी ने पहला टीज़र वीडियो लॉन्च कर दिया है. इस टीज़र में यह कार ह्यूंडई इलांट्रा जैसी दिखाई दे रही है लेकिन इसका स्टाइल और भी ज्यादा आकर्षक दिख रहा है. जानें क्या हो सकते हैं इस नई सिडान के फीचर्स?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 14, 2017

हाइलाइट्स

  • ह्यूंडई नैक्स्ट जनरेशन सिडान वर्ना को अगस्त 2017 में लॉन्च कर सकती है
  • नैक्स्ट जनरेशन वर्ना LED डीआरएल, LED टेललैंप्स के साथ पेश होगी
  • टीज़र वीडियो में कार का स्टाइल कुछ मायनों में इलांट्रा जैसा दिख रहा है
ह्यूंडई ने भारत में अपनी नैक्स्ट जनरेशन सिडान वर्ना का पहला टीज़र वीडियो जारी किया है. भारत में कंपनी इस नई सिडान को अगस्त 2017 में लॉन्च कर सकती है. ह्यूंडई जल्द ही कार की प्री-बुकिंग भी शुरू करने वाली है. कंपनी की नैक्स्ट-जैन सिडान अपने पुराने कॉम्पिटिटर होंडा सिटी, मारुति सुज़ुकी सिआज़, फोक्सवेगल वैंटो और स्कॉडा रैपिड जैसी प्रिमियम सिडान से मुकाबला करेगी. 1 जुलाई 2017 से लागू हुए जीएसटी के बाद इस कार की कीमत को लेकर भी काफी उम्मीदें लगी हुई हैं. गौरतलब है कि बाकी कार कंपनियां इस सैगमेंट की कारों पर 8.6 प्रतिशत तक जीएसटी बैनिफिट दे चुकी हैं.
 
new hyundai verna headlamps and drls

 
ह्यूंडई की इलांट्रा से मिलता है नई वर्ना का स्टाइल

टीज़र वीडियो में नैक्स्ट जनरेशन ह्यूंडई वर्ना का स्टाइल कंपनी की सिडान इलांट्रा जैसा दिखाई दे रहा है. इस सिडान में नई स्टाइल और कई प्रिमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है. टीज़र वीडियो से कार में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलइडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ क्रोम एक्सेंटेड ग्रिल, स्मूद कैरेकटर लाइन भी देखने को मिली है. इसके पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं. कुल मिलाकर कार काफी आकर्षक लुक के साथ बाजार में उतारी जाएगी. बता दें कि ह्यूंडई पिछले साल इस कार को चीन में लॉन्च कर चुकी है और भारत में लॉन्च होने वाली वर्ना का डिज़ाइन भी सेम हो सकता है.
 
new hyundai verna led taillamps

 
नैक्स्ट जनरेशन वर्ना में मिलेगा ज्यादा केबिन स्पेस

कंपनी ने इस कार में सिग्नेचर कासकैंडिंग ग्रिल और मस्कुलर फ्रंट बंपर लगाया है. पुराने मॉडल के मुकाबले नई वर्ना सुडौल होगी, जिससे इसके लुक में काफी बदलाव आने वाला है. इस कार को भी ह्यूंडई फ्लूडिक स्कल्प्चर 2.0 डिज़ाइन फिलॉसफी के हिसाब से बनाया गया है. नैक्स्ट जनरेशन वर्ना का व्हीलबेस 10 mm बढ़ा दिया गया है, जिससे कार की कुल लंबाई 15 mm बढ़ गई है. इस सिडान की चौड़ाई भी 29 mm बढ़ाई गई है जिससे इसका केबिन और भी ज्यादा कम्फर्टेबल और रूमी हो गया है.
 
2017 hyundai vernas cabin layout

 
कार के इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव!

भारत में लॉन्च होने वाली वर्ना के इंजन में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी. इसमें 1.4-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.6-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है. नई सिडान में ह्यूंडई ने 5-स्पीड मैनयुअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया है. कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन की डीटेल्स अभी मुहैया नहीं कराई हैं और हम आपको इस कार के लॉन्च होने के बाद की जानकरी भी देंगे.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल