carandbike logo

बीजिंग मोटर शो में दिखी नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई वर्ना के कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Next-Gen Hyundai Verna Concept Unveiled at Auto China 2016
बीजिंग मोटर शो 2016 के दौरान कोरियन कंपनी ह्युंडई ने 2017 ह्युंडई वर्ना के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया। 2017 ह्युंडई वर्ना को कंपनी की मशहूर फ्लयूडिक स्कल्पचर डिजाइन 2.0 फिलॉसफी पर तैयार किया गया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 27, 2016

हाइलाइट्स

    बीजिंग मोटर शो 2016 के दौरान कोरियन कंपनी ह्युंडई ने 2017 ह्युंडई वर्ना के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया। 2017 ह्युंडई वर्ना को कंपनी की मशहूर फ्लयूडिक स्कल्पचर डिजाइन 2.0 फिलॉसफी पर तैयार किया गया है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल दिखने में काफी स्टाइलिश है और न्यू-जेनेरेशन एलीट आई20 से काफी मिलता-जुलता है।

    2017 ह्युंडई वर्ना के कॉन्सेप्ट मॉडल पर नज़र डालें तो ये साफ दिखता है कि इस कार के फ्रंट एंड को बिल्कुल नया लुक दिया गया है। इस कार का फ्रंट लुक ह्युंडई एलीट आई20 से मेल खा रहा है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में बड़ा क्रोम हेक्सागोनल ग्रिल और कंपनी का सिग्नेचर हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल लगाया गया है। इसके अलावा स्वेप्टबैक हेडलैंप के साथ प्रोजेक्टर यूनिट लगाया गया है।

    इस कॉन्सेप्ट मॉडल में नया स्पोर्टी फ्रंट बंपर और बड़ा एयर इनटेक भी नज़र आ रहा है। कार का पिछला हिस्सा बिल्कुल नया नज़र आ रहा है। कार के रियर सेक्शन में स्टाइलिश एलईडी टेललैंप, मस्कयूलर बंपर और रिफ्लेक्टर लगाया गया है।

    भारत में ह्युंडई वर्ना मिड-साइज सेडान सेगमेंट में एक सफल प्रोडक्ट है। कंपनी ने पिछले साल ही ह्युंडई वर्ना के नए फेसलिफ्ट वर्जन को बाज़ार में लॉन्च किया था। अब कपंनी इस कार के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस कार को साल 2017 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 27, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल