carandbike logo

भारत में बनी निसान मैग्नाइट का 13 नए बाज़ारों में निर्यात बढ़ा, देश में मिली 78,000 बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Expands Magnite Exports To 13 New Markets Bookings Cross 78000 Units In India
निसान ने भारत से 13 नए बाजारों में मैग्नाइट के निर्यात का विस्तार किया है, जबकि लॉन्च के बाद से कंपनी को सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 78,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 28, 2022

हाइलाइट्स

    निसान इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने 13 नए बाजारों में मैग्नाइट का निर्यात शुरू कर दिया है, जिसके बाद अब कार को कुल 15 देशों में निर्यात किया जा रहा है. निसान मैग्नाइट न केवल भारत के लिए बल्कि अन्य उभरते बाजारों के में भी कंपनी के एक कामयाब कार साबित हुई है. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपनी बिक्री के पहले साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और वाहन निर्माता के लिए बिक्री में अच्छी संख्या दर्ज की है. निसान ने यह भी घोषणा की कि दिसंबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से उसको भारत में मॉडल के लिए 78,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं. निसान मैग्नाइट निसान नेक्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत लॉन्च होने वाली पहली वैश्विक कार है.

    यह भी पढ़ें : निसान ने भारत में 30,000 मैग्नाइट बेचने का कीर्तिमान हासिल किया

    कंपनी के अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र के चेयरपर्सन, गिल्म कार्टियर ने कहा, "मैग्नाइट एक असाधारण कार है और निसान डिजाइन और इंजीनियरिंग का एक शानदार नमूना है. हम उत्साहित हैं कि अब कई और बाजारों में ग्राहक मैग्नाइट का अनुभव करने में सक्षम होंगे." 

    52tk6k5o
    कार का निर्यात सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में शुरू हुआ था.
    निसान मैग्नाइट तमिलनाडु के ओरागडम में रेनॉ-निसान प्लांट में बनाई जाती है. भारतीय प्लांट मैग्नाइट का वैश्विक उत्पादन केंद्र भी है. कार का निर्यात पहले दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में शुरू हुआ था, जो बाद में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्रुनेई, युगांडा, केन्या, सेशेल्स, मोजाम्बिक, जाम्बिया, मॉरीशस, तंजानिया और मलावी तक पहुंच गया है.

    निसान का कहना है कि कोविड -19 चुनौतियों और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद पिछले एक साल में चेन्नई में 42,000 से अधिक मैग्नाइट एसयूवी का उत्पादन किया गया है. इसमं अधिकतम इकाईयों की बिक्री घरेलू बाज़ार में हुई है, जबकि कंपनी ने अब तक 6,344 इकाइयों को विदेशों में निर्यात किया है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल