carandbike logo

निसान ने मैग्नाइट में मानक तौर पर ज्यादा सुरक्षा फीचर्स की पेशकश की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Magnite Updated With More Standard Safety Tech
मैग्नाइट में अब मानक के रूप में ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट और बहुत कुछ मिलता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 23, 2023

हाइलाइट्स

    निसान ने चुपचाप मैग्नाइट में 2023 के लिए बदलाव पेश किये हैं और निचले वैरिएंट में अब अधिक सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है. 2023 मॉडल वर्ष के लिए सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को अब बेस एक्सई वैरिएंट से हिल स्टार्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये फीचर्स पहले टर्बो-पेट्रोल या महंगे वेरिएंट तक सीमित थीं.

    यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट रेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 7.86 लाख से शुरू

    ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल डायनामिक्स कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे सिस्टम पहले एक्सएल ट्रिम के बाद से उपलब्ध थे, लेकिन वह भी केवल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ - यहां तक ​​कि सबसे महंगे XV प्रीमियम वैरिएंट पर पर भी, लेकिन अब सिस्टम दोनों पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ बेस XE वैरिएंट में उपलब्ध है.

    Nissan
    मैग्नाइट में अब मानक के रूप में ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट मिलेगा

    इस बीच टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, एक फीचर जो पहले केवल सबसे महंगे XV प्रीमियम पर दिया जाता था, अब सभी वैरिएंट में उपलब्ध है. उपकरण सूची में एक और बदलाव XV वैरिएंट से एलईडी फॉग लैंप को हटाना है. यह अब केवल सबसे महंगे XV प्रीमियम वैरिएंट पर उपलब्ध है.

    इंजन लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं है, खरीदारों को अभी भी 1.0-लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट या अधिक शक्तिशाली 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल के साथ पेश किया गया है. टर्बो-पेट्रोल के साथ सीवीटी विकल्प के साथ दोनों इंजनों के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मानक है.निसान जल्द ही आने वाले बदलाव मॉडल के साथ मैग्नाइट के लिए बीएस6 फेज II अपडेट तैयार कर रहा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on February 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल