मनाली जाना जल्द होगा आसान, समय की बचत के साथ मिलेगा सुहाने सफर का मज़ा
हाइलाइट्स
मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक देश में पिछले कुछ सालों से सड़कों का एक बड़ा जाल बिछाया जा रहा है, ताकि व्यापार से लेकर सैलानी और रोजमर्रा के यात्रियों के लिए एक सुचारू और सरल रास्ता बनाया जा सके, जिससे आवागमन सुलभ बन जाए. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन बदलते भारत के राजमार्गों और शहरों की सड़कों की बदलती सूरतों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं. हाल ही में नितिन गडकरी ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश के वासियों को सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर - मनाली 4 - लेन परियोजना को लेकर ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं.
नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिय पर तस्वीरें साझा कर लिखा, सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर - मनाली 4-लेन परियोजना के मंडी जिले में पंडोह से ओट तक 10 टनल्स बनाई जा रही हैं जिनमें हनोगी से झलोगी तक 5 टनल पूर्ण रुप से तैयार हो चुकी है. इन टनल को ट्रायल के लिए खोला जा रहा है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "हनोगी से झलोगी तक विशेषतः बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने से खतरा बना रहता था तथा सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था, जिससे अब यात्रियों को छुटकारा मिलेगा और यात्रा भी सुरक्षित होगी एवं समय की बचत भी होगी." किरतपुर से नेरचौक तथा पंडोह से टकोली तक की सड़क का कार्य पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश के वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."
यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तस्वीरें देख गदगद हुए आनंद महिंद्रा, नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की
आपको बता दें, नितिन गडकरी के नेतृत्व में ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है, जो भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है, जिसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है. इसके एक बार पूरा होने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आएगी और सड़क की लंबाई 1424 किलोमीटर से कम होकर 1242 किलोमीटर रह जाएगी.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे फिलहाल 8 लेन का है, लेकिन इसे निकट भविष्य में 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह दिल्ली से हरियाणा (129 किमी), राजस्थान (373 किमी), मध्य प्रदेश (244 किमी), गुजरात (426 किमी) और महाराष्ट्र (171 किमी) सहित पांच राज्यों से होकर गुजरेगा.
Last Updated on May 18, 2023