carandbike logo

टाटा क्लिक पर बुक करें टाटा हेक्सा की टेस्ट ड्राइव

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Now, you can book a Tata Hexa on TataCLiQ
टाटा मोटर्स की नयी एसयूवी पेशकश हेक्सा की टेस्ट ड्राइव के लिए समूह की ही ई-वाणिज्य कंपनी टाटा क्लिक पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 27, 2017

हाइलाइट्स

  • बुकिंग के लिए टाटा क्लिक- टाटा मोटर्स में समझौता
  • एक क्लिक से चला सकेंगे हेक्‍सा
  • पिछले महीने पेश की गई थी हेक्‍सा
टाटा मोटर्स की नयी एसयूवी पेशकश हेक्सा की टेस्ट ड्राइव के लिए समूह की ही ई-वाणिज्य कंपनी टाटा क्लिक पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.

इस संबंध में दोनों कंपनियों के बीच एक समझौता किया गया है. टाटा क्लिक ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव बुक करने में मदद मिलेगी और मात्र एक क्लिक के माध्यम से हेक्सा को चलाने का अनुभव प्राप्त किया जा सकेगा.

उल्लेखनीय है कि हेक्सा को पिछले महीने पेश किया गया था. इसकी कीमत 12.08 लाख रुपये से शुरू होती है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल