टाटा मोटर्स सितंबर में कारों पर दे रही है Rs. 80,000 तक की छूट
हाइलाइट्स
जैसे-जैसे त्यौहारों का मौसम नज़दीक आ रहा है, टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए लगभग अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो पर भारी छूट दे रही है. देसी ऑटोमेकर का उद्देश्य खरीदारों को रु 80,000 तक की छूट और लाभ देना है. टाटा कारों पर दिए जाने वाले लाभों में उपभोक्ता योजना, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफ़र शामिल हैं, जो सितंबर 2020 के अंत तक मान्य हैं. जिन कारों पर यह ऑफर दिए जा रहे हैं उनमें टियागो, टिगॉर, नेक्सॉन और हैरियर शामिल हैं. इनमें से सबसे बड़े फायदों के साथ प्रमुख एसयूवी हैरियर को पेश किया गया है.
नई हैरियर पर उपभोक्ता योजना, एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट ऑफर को मिलाकर रु 80,000 तक की छूट है.
टाटा की हैचबैक, टियागो पर ₹ 15,000 की ग्राहक स्कीम और ₹ 10,000 के एक्सचेंज ऑफर के साथ कुल रु 25,000 का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा, कंपनी रु 7,000 तक की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है. टिगोर को रु 15,000 की उपभोक्ता योजना और रु 15,000 के एक्सचेंज ऑफर के कुल लाभों के साथ पेश किया जा रहा है. यहां भी रु 7,000 तक के कॉर्पोरेट लाभ हैं जिसका फायदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, टाटा कर्मचारी और अन्य कॉर्पोरेट्स उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने पुणे ज़िला परिषद को 51 विंगर एम्बुलेंस पहुंचाई
टाटा टियागो पर कुल रु 25,000 का लाभ दिया जा रहे हैं.
नेक्सॉन के केवल डीज़ल मॉडल पर रु 15,000 का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही ग्राहक ₹ 10,000 की कॉर्पोरेट छूट पाने के हकदार होंगे. हालांकि पेट्रोल मॉडल पर कॉर्पोरेट लाभ रु 5,000 ही है. नई हैरियर पर उपभोक्ता योजना, एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट ऑफर को मिलाकर रु 80,000 तक की भारी छूट है. जहां उपभोक्ता योजना अंतर्गत रु 25,000 की छूट मिलेगी वहीं रु 40,000 का एक्सचेंज बेनिफिट भी है. कार के डार्क एडिशन, XZ + और XZA + वेरिएंट केव रु. 40,000 के एक्सचेंज ऑफर के साथ पेश किए गए हैं. साथ ही ग्राहक रु 15,000 की कॉर्पोरेट छूट का भी लाभ उठा सकते हैं.