carandbike logo

14,000 से अधिक महिंद्रा एक्सयूवी700 जनवरी 2022 तक ग्राहकों को सौंपी जाएंगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Over 14,000 Mahindra XUV700 Deliveries Planned By January 2022
महिंद्रा ने 14 जनवरी, 2022 तक नई एक्सयूवी700 की 14,000 से अधिक इकाइयों को ग्राहकों के हवाले करने की योजना बनाई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 29, 2021

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने 14 जनवरी, 2022 तक ग्राहकों को नई एक्सयूवी700 की 14,000 से अधिक इकाइयों की डिलेवरी करने की योजना बनाई है. नई फ्लैगशिप एसयूवी को 2 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च किया गया था, और कंपनी के मुताबिक इसे अब तक 65,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. महिंद्रा ने यह भी बताया है कि वह 30 अक्टूबर से कार के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी शुरू करेगी, जबकि डीजल वेरिएंट की डिलीवरी नवंबर 2021 के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी. महिंद्रा का कहना है कि उसने एक बड़ी कंसलटिंग कंपनी के साथ साझेदारी में डिलीवरी की तारीख तय की है.

    8bj9vkoo

    महिंद्रा XUV700 की कीमतें ₹ 12.49 लाख से ₹ 22.89 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

    नई महिंद्रा एसयूवी के लिए बुकिंग पहली बार 7 अक्टूबर, 2021 को खोली गई थी, और केवल 57 मिनट में कंपनी को कार के लिए 25,000 बुकिंग मिल गईं. अगले दिन, 8 अक्टूबर, 2021 को कंपनी को फिर से केवल दो घंटों में 25,000 से अधिक बुकिंग मिलीं. इस प्रकार केवल दो दिनों में 50,000 बुकिंग मील का पत्थर कार पार कर गई.

    डिलीवरी शहर और डीलर स्तर पर बुकिंग की मात्रा, डीलर काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग के अनुपात और सप्लाय की बाधाओं के आधार पर वेरिएंट के हिसाब से की जाएगी. 27 अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल दोनों कारों के लिए डिलीवरी की समय-सीमा ग्राहकों को उनकी संबंधित डीलरशिप द्वारा दी जा रही है. कार का उत्पादन सेमी-कंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी के कारण भी प्रभावित हुआ है.

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के चाहने वाले ने उनके डायलॉग्स को महिंद्रा थार पर पेंट किया, आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित

    महिंद्रा XUV700 की कीमतें ₹ 12.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, जो सबसे महंगे वेरिएंट के लिए ₹ 22.89 लाख तक जाती हैं. चुनने के लिए 20 से अधिक ट्रिम्स उपलब्ध हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल