carandbike logo

टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंटिल को मिला महिंद्रा XUV700 जेवलिन गोल्ड एडिशन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Paralympian Sumit Antil Takes Delivery Of The Mahindra XUV700 Javelin Gold Edition
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सबसे पहले विशेष रूप से बनाई गई जेवलिन गोल्ड एडिशन XUV700 की चाबियां पैरालिंपियन सुमित एंटिल को सौंपी हैं, जिन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 31, 2021

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर बिल्कुल-नई XUV700 SUV की डिलीवरी शुरू कर दी है. घरेलू वाहन निर्माता ने सबसे पहले कार के जेवलिन गोल्ड एडिशन XUV700 की चाबियां पैरालिंपियन सुमित अंटिल को सौंपी. सुमित ने F64 पुरुषों की जेवलिन में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था. इस कार को ख़ासतौर पर कंपनी के मुख्य डिज़ाइन अधिकारी प्रताप बोस द्वारा डिज़ाइन किया गया है. सुमित ने अपनी कस्टमाइज्ड XUV700 की डिलीवरी मिडनाइट ब्लैक रंग में ली जिसके अंदर और बाहर गोल्ड एक्सेंट दिए गए हैं.

    पिछले महीने, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष, आनंद महिंद्रा ने घोषणा की थी कि कंपनी नीरज चोपड़ा, अवनी लेखारा और सुमित अंतिल को 2020 टोक्यो ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों में ऐतिहासिक जीत के लिए स्पेशल एडिशन महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी भेंट में देगी.

    o9vii9q

    सुमित अंतिल का '68.55' (मीटर) का रिकॉर्ड टेलगेट और डैशबोर्ड पर लगाया गया है.

    इस ख़ास XUV700 के बाहरी हिस्से में क्रोम की जगह गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. इसमें नया महिंद्रा लोगो भी शामिल है, जिस पर अब सैटिन गोल्ड प्लेटिंग है. इसके अलावा, सुमित अंतिल का '68.55' (मीटर) का रिकॉर्ड फेंडर और टेलगेट पर बैज के रूप में लगाया गया है. कार के सभी हेडरेस्ट और डैशबोर्ड पर भी इसकी कढ़ाई की गई है. साथ ही सभी सीटों और आईपी पैनल पर सोने के धागे से सिलाई की गई है.

    यह भी पढ़ें: 14,000 से अधिक महिंद्रा एक्सयूवी700 जनवरी 2022 तक ग्राहकों को सौंपी जाएंगी

    कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह 30 अक्टूबर से कार के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी शुरू करेगी, जबकि डीजल मॉडल की डिलीवरी नवंबर 2021 के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी. महिंद्रा की 14 जनवरी, 2022 तक XUV700 की 14,000 से अधिक यूनिट ग्राहकों को देने की योजना है. वाहन निर्माता को पहले ही एसयूवी के लिए 65,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल