carandbike logo

जून 2020 के मुकाबले जुलाई में वाहनों की बिक्री में 30 प्रतिशत का उछाल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Passenger Vehicle Sales Rise By 30 Per Cent In July Compared To June 2020
हालांकि जुलाई 2019 की तुलना में यात्री वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की कमी देखी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 12, 2020

हाइलाइट्स

    एक बेहद निराशाजनक पहली तिमाही के बाद, जिसमें अधिकांश समय कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण कुछ बिक्री नहीं हो पाई, भारतीय ऑटो उद्योग आखिरकार कुछ अच्छे संकेत दे रहा है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी मासिक बिक्री संख्या के अनुसार, जुलाई 2020 में देश में कुल 14,64,133 यात्री वाहन बेचे गए, जो पिछले महीने की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है जब कुल 11,19,048 यूनिट बिकी थीं. हालांकि जुलाई 2019 की तुलना में, बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल इसी महीने में देश में 17,01,832 यात्री वाहन बेचे गए थे, जिसका मतलब है 14 प्रतिशत का फर्क.

    aj8q8fjs

    जून में 105,617 यूनिट के मुकाबले जुलाई में 182,779 कारें बिकीं, यानि 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी.

    SIAM के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, 'कोविद के बाद के समय में लगातार कुछ महीनों की ख़राब बिक्री के बाद, यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों में अच्छे संकेत हैं. साल-दर-साल गिरावट पिछले महीनों की तुलना में बहुत कम है. अगस्त के महीने में पता चलेगा कि यह एक स्थायी मांग है यह नहीं.” हालांकि SIAM के अनुसार, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़, टाटा मोटर्स और वोल्वो ऑटो जैसी कंपनियों ने डेटा उपलब्ध नहीं कराया है और इसलिए इन आंकड़ों का हिस्सा नहीं है.

    clm8i7t

    जून 2020 की तुलना में जुलाई में 2-पहिया वाहनों की बिक्री में 26 % का सुधार हुआ

    सोमवार को ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी किए गए खुदरा बिक्री के आंकड़े इससे काफी कम हैं. FADA के अनुसार जुलाई महीने में पूरे देश में कुल 11,42,633 वाहन रेजिस्टर किए गए, जो कि जून 2020 में पंजीकृत वाहनों की संख्या से 16 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, FADA के अनुसार जुलाई 2019 में कुल 17,92,879 वाहनो का रेजिस्ट्रेशन किया गया था, जिसका अर्थ है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल