carandbike logo

जनवरी 2022 में यात्री वाहनों की बिक्री में आई 8.05 प्रतिशत की रिकॉर्ड गिरावट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Passenger Vehicles Record 8.05 Per Cent Sales Decline In January 2022: SIAM
कुल मिलाकर, जनवरी 2022 में 14,06,672 वाहन बिके, जो पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए 17,33,276 वाहनों की तुलना में 18.84 प्रतिशत की गिरावट थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2022

हाइलाइट्स

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा प्रकाशित बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में भारत में यात्री वाहन सेगमेंट में 8.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,54,287 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई. इसके मुकाबले जनवरी 2021 में भारत में 2,76,554 वाहनों की बिक्री हुई थी. दोपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी 2022 में 21.09 प्रतिशत गिरकर 11,28,293 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,29,928 वाहनों की बिक्री हुई थी. जनवरी 2022 में तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 10.09 प्रतिशत घटकर 24,091 इकाई रह गई, जो जनवरी 2021 में 26,794 इकाई थी.

    9ruc7t4c

    पिछले महीने कुल 18,60,809 वाहनों का निर्माण किया गया, जो जनवरी 2021 के मुकाबले 15.67 प्रतिशत कम था.

    कुल मिलाकर, जनवरी 2022 में 14,06,672 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में बेचे गए 17,33,276 वाहनों की तुलना में 18.84 फीसदी की गिरावट थी. जहां तक ​​वाहनों के उत्पादन की बात है, पिछले महीने कुल 18,60,809 वाहनों का निर्माण किया गया, जो जनवरी 2021 में बने 22,06,710 वाहनों के मुकाबले, 15.67 प्रतिशत की गिरावट थी. वहीं निर्यात में 1.75 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई. जनवरी 2021 में निर्यात हुए 14,06,672 वाहनों की तुलना में जनवरी 2022 में 4,63,077 वाहनों का निर्यात किया गया.

    यह भी पढ़ें: ऑटो डीलरों के मुताबिक जनवरी 2022 में कार और दोपहिया वाहनों की बिक्री घटी

    घरेलू बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 के दौरान कुल 24,03,125 वाहन बेचे गए, जो पिछले साल बेचे गए 20,54,428 वाहनों की तुलना में 16.97 प्रति वर्ष की थी. हालांकि इस अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 7.81 प्रतिशत गिरकर 11,2,44,208 इकाई पर रह गई, जबकि अप्रैल-जनवरी 2021 के दौरान 12,1,97,112 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल