उत्पादन मॉडल वाली टाटा HBX कम स्टिकर्स के साथ दिखी, नए रंग का खुलासा
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारत में छोटे आकार की HBX माइक्रो SUV लॉन्च कर सकती है जिसके उत्पादन के नज़दीक वाले मॉडल हाल में नज़र आया है. थोड़े कम स्टिकर्स के साथ दिखी टाटा HBX में अगले हिस्से की कुछ झलक देखने को मिली है, इसके अलावा टाटा की सबसे सस्ती SUV के निचले और पिछले हिस्से का कुछ भाग भी देखने को मिला है. इन फोटो में यह भी सपष्ट हो गया है कि कार के साथ झुकती हुई छत के साथ काले पिलर्स दिए जाएंगे. दिखने में टाटा HBX बहुत कुछ नई टाटा सफारी जैसी ही है जिसकी वजह अगले हिस्से में स्प्लिट लाइटिंग, बंपर के नज़दीक हैडलैंप की जगह और इसके साथ लगे डीआरएल हैं तो ग्रिल को दोनों ओर से घेरते हैं.
नई फोटो में टाटा HBX के नए रंग की जानकारी भी मिली है, और SUV इस बार दो रंगों में दिखी है - मैटेनिक ब्लू बॉडी और सफेद छत. कार के बंपर, प्रोफाइल और अंडरबॉडी, चौकोर व्हील आर्च्स और दो रंगों वाले अलॉय व्हील्स पर भारी मात्रा में क्लैडिंग लगी दिख है. कार के पिछले हिस्से में पतले आकार के रैपअराउंड टेललैंप्स लगे हैं जो संभवतः एलईडी हैं, इसके अलावा छत के पिछले हिस्से को छूते स्टॉप लैंप्स लगे हैं और पिछले बंपर पर रिफ्लैक्टर भी नज़र आए हैं. टाटा मोटर्स ने हाल में एक और HBX का परीक्षण किया है जिससे समझ आता है कि यह झुकती हुई छत कार के साथ सामान्य रूप से मिलेगी.
ये भी पढ़ें : टाटा नैक्सॉन EV अप्रैल 2021 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार : जाटो इंडिया
टाटा HBX को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और पिछल बार नज़र आया मॉडल HBX का निचला वेरिएंट है. जिसके केबिन की झलक हमें देखने को मिली थी. केबिन में छोटा म्यूज़िक सिस्टम और सेंट्रल कंसोल के नीचे लगे कंट्रोल्स दिखाई दिए हैं. डैशबोर्ड स्टिकर्स से ढंका दिखा है और केबिन में चौकोर एसी वेंट्स, गियर लीवर के पीछे काले इंसर्ट्स, फ्लैट-बॉटम 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हैंडल्स पर पिआनो ब्लैक फिनिश, सभी चार पावर विंडो जैसे कई फीचर्स दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें : टोल प्लाज़ा पर नहीं करना होगा 10 सेकंड से ज़्यादा इंतज़ार, 100 मीटर के अंदर रहेगी कतार
टाटा की नई SUV HBX के साथ अल्ट्रोज़ वाला समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके स्पेसिफिकेशन और ट्रांसमिशन भी कंपनी समान ही रख सकती है. टाटा नई SUV को ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है. टाटा मोटर्स ने अल्फा प्लैटफॉर्म को इस हिसाब से बनाया है जिसमें कंपनी की ज़िपट्रॉन ईवी तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके. इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी इस कार का इलैक्ट्रिक अवतार भी भारत में पेश कर सकती है. आकार के हिसाब से देखें तो टाटा मिनी SUV का मुकाबला भारतीय बाज़ार में रेनॉ क्विड और मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो जैसी कारों से होने वाला है.
सोर्स : MotorBeam