carandbike logo

लैंड रोवर ने भारत में लॉन्च किया 2018 रेन्ज रोवर इवोक लैंडमार्क एडिशन, कीमत Rs. 50.20 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Range Rover Evoque Landmark Edition Launched Priced At Rs 50 20 Lakh
लैंड रोवर ने भारत में अपनी दमदार एसयूवी रेन्ज रोवर इवोक का अपडेटेड वर्ज़न 2018 लैंडमार्क एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत कंपनी ने 50 लाख 20 हज़ार रुपए रखी है. इंजन की बात करें तो कंपनी ने कार में 2-लीटर इंजीनियम डीजल मोटर लगाई है. यह इंजन 177 bhp पावर जनरेट करने के साथ 430 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 17, 2018

हाइलाइट्स

    लैंड रोवर ने भारत में अपनी दमदार एसयूवी रेन्ज रोवर इवोक का अपडेटेड वर्ज़न 2018 लैंडमार्क एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत कंपनी ने 50 लाख 20 हज़ार रुपए रखी है. भारत में कार के 6 साल पूरे होने पर कंपनी ने इसका लैंडमार्क एडिशन लॉन्च किया है. इस एसयूवी को वैश्विक स्तर पर 2011 में लॉन्च किया गया था और उसी साल नवंबर में ये कार भारत में पेश की गई थी. लॉन्च के बाद से ही कार भारत में लागों की पसंद बनी हुई है. वैसे तो इस सैगमेंट की कारों की संख्या काफी ज़्यादा है और मर्सडीज़-बैंज़, ऑडी, BMW और लैक्सस भी इस सैगमेंट की अपनी कारों को अपडेट करने में लगी हैं. ऐसे में इस कार को भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में तगड़ा मुकाबला करने को मिलेगा.

    ये भी पढ़ें : 20 जनवरी को रेन्ज रोवर भारत में लॉन्च करेगी नई SUV वेलार, जानें कार की शुरुआती कीमत
     
    रेन्ज रोवर को अपनी दमदार एसयूवी इवोक को अपडेट करना ज़रूरी भी था, क्योंकि इसका नया मॉडल काफी सारे अपडेट्स और मॉडर्न फीचर्स के लॉन्च हुआ है. पूराने मॉडल के मुकाबले लैंड रोवर रेन्ज रोवर 2018 इवोक लैंडमार्क एडिशन में डायनामिक बॉडी स्टाइल किट, बॉडी के कलर की डोर क्लैडिंग, ग्रेफाइट एटलस ग्रिल, बोनट और फेंडर वेन्ट दिया है. इसके अलावा कार में ग्लॉस ब्लैक 18-इंच व्हील के साथ ग्रे शेड की रूफ दी है. कंपनी ने इस कार को  मरीन ब्ल्यू के साथ दो और कलर्स में लॉन्च किया है और एक्सटीरियर के साथ कार के इंटीरियर को भी बेहतरीन बनाया गया है. 2018 इवोक लैंडमोर्क एडिशन में एल्युमीनियम ब्रश्ड सेंट्रल कंसोल लगाया गया है जो इबोनी लैदर सीट्स और और इसके बीच वाले हिस्से से मिलता-जुलता है.

    ये भी पढ़ें : फोर्ड जल्द दुनिया के सामने लाएगी अपनी सबसे तेज़ रफ्तार कार, कंपनी ने टीज़ की फोटो
     
    लैंड रोवर रेन्ज रोवर ने इस कार में कीलेस एंट्री बेहतर क्वालिटी की टेललाइट्स दी हैं. इंजन की बात करें तो कंपनी ने कार में 2-लीटर इंजीनियम डीजल मोटर लगाई है. यह इंजन 177 bhp पावर जनरेट करने के साथ 430 Nm टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिर्फ 9 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है. जगुआर लैंड रोवर इंडिया लि. के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि, “पूरी दुनिया और भारत में नए ग्राहकों के हिसाब से रेन्ज रोवर इवोक को रेन्ज रोवर की लग्ज़री दी गई है. इस कार की डिज़ाइन बहुत बेहतर है और इसकी ऑफरोड क्षमता इस एसयूवी को लैंड रोवर पसंद करने वाले लोगों को काफी आकर्षित करेगी.”
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल