रेनॉ इंडिया जून 2021 में अपनी सभी कारों पर दे रही Rs. 75,000 तक डिस्काउंट
हाइलाइट्स
जून 2021 में रेनॉ इंडिया ने आकर्षक लाभ पेश किए हैं और कंपनी अपनी सभी कारों में रु 75,000 तक लाभ दे रही है जो रेनॉ क्विड, ट्राइबर, डस्टर और काइगर पर दिए जा रहे हैं. इन सभी ऑफर्स में नकद डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट शामिल हैं. इसके अलावा रेनॉ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहक और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए अलग से फायदे उपलब्ध करा रही है. रेनॉ कारों में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक नई कार की खरीद पर 30 जून 2021 से पहले तक इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
रेनॉ क्विड पर कुल रु 52,000 तक फायदा मिल रहा है जिसमें रु 20,000 तक नकद लाभ, रु 20,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 10,000 तक लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. कॉर्पोरेट और पीएसयू कर्मचारियों के लिए कंपनी अलग से रु 10,000 तक लाभ दे रही है. याद रहे कि कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन बुकिंग पर भी रु 2,000 का कैश डिस्काउंट दे रही है.
रेनॉ इंडिया ने डस्टर एसयूवी के 1.3-लीटर टर्बो वेरिएंट पर सबसे ज़्यादा रु 75,000 तक कुल लाभ दिया है. इन ऑफर्स में रु 30,000 तक नकद छूट, रु 30,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 15,000 तक लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. दूसरी तरफ 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के साथ कुल रु 60,000 तक लाभ दिया जा रहा है जिसमें नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस के रूप में क्रमशः रु 15,000, रु 30,000 और रु 15,000 तक छूट दी जा रही है. इसके अलावा रेनॉ की स्वीकृत लिस्ट के कॉर्पोरेट और पीएसयू कर्मचारियों को अलग से रु 30,000 तक लाभ दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : रेनॉ इंडिया ने कारों की कीमतों में ₹ 39,030 तक का इज़ाफा किया
रेनॉ ट्राइबर की बात करें तो कंपनी ने इसपर कुल रु 55,000 तक डिस्काउंट दिया है जिसमें रु 25,000 तक नकद लाभ, रु 20,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 10,000 तक लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. रेनॉ ने अपनी स्वीकृत लिस्ट के कॉर्पोरेट कमियों को अलग से रु 10,000 तक लाभी उपलब्ध कराए हैं. रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर रु 10,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ लॉयल्टी बोनस के रूप में 5 साल या 1 लाख किलोमीटर तक बढ़ी हुई वॉरंटी पेश की है.