रेनॉ इंडिया ने सितंबर 2021 में अपनी सभी कारों पर दिए Rs. 80,000 तक फायदे
हाइलाइट्स
रेनॉ इंडिया ने सितंबर 2021 के लिए अपने सभी वाहनों पर लाभ का ऐलान किया है. फ्रांस की काम निर्माता कारों पर कुल रु 80,000 तक फायदे दे रही है जिनमें नकद छूट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. याद रहे कि उपरोक्त सभी ऑफर्स जगह और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. 30 सितंबर 2021 से पहले खरीदी गई सभी कारों पर ही रेनॉ यह लाभ देने वाली है. इसके अलावा ग्राहकों को चुनिंदा रेनॉ कारों पर अभी खरीदें और 2022 में चुकाएं स्कीम का विकल्प भी मिलेगा, जिसमें 6 महीने बाद कार की ईएमआई शुरू की जाने वाली है.
रेनॉ अपने रिलाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम के अंतर्गत अलग से रु 10,000 तक का खास फायदा पहुंचा रही है. इस कार्यक्रम के लिए रेनॉ ने सीईआरओ रिसाइक्लिंग से साझेदारी की है, यहां ग्राहक अपने पुराने दो-पहिया अथवा चार-पहिया को स्क्रैप मूल्य के हिसाब से नष्ट करवा सकते हैं. इससे नई रेनॉ कार की खरीद पर उन्हें अलग से कुछ फायदा मिलेगा. यह ऑफर क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर दिया जा रहा है.
क्विड हैचबैक पर अधिकतम रु 40,000 तक फायदा दिया जा रहा है. इस फायदों में रु 10,000 तक नकद लाभ, रु 20,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 10,000 तक कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है. कंपनी की सबसे सस्ती इस कार पर बतौर स्पेशल लॉयल्टी बोनस रु 65,000 तक फायदा दिया जा रहा है. चुनिंदा विन20 कारों पर अलग से रु 10,000 तक नकद लाभी दिया गया है. रेनॉ इंडिया नई क्विड की खरीद पर अभी खरीदें और 2022 में चुकाएं स्कीम भी दे रही है.
रॅना ने 2020 और 2021 मॉडल ट्राइबर एमपीवी पर भी डिस्काउंट दिया है जिसमें 2020 मॉडल पर रु 60,000 तक लाभ मिल रहा है, इनमें रु 25,000 तक नकद छूट, रु 25,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 10,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 2021 मॉडल की खरीद पर रु 50,000 तक फायदे मिलेंगे जिनमें रु 15,000 तक नकद लाभ, रु 25,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 10,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी इस कार पर रु 75,000 तक लॉयल्टी बोनस दे रही है. इसके अलावा दोनों मॉडल को अभी खरीदें, 2022 में चुकाएं स्कीम भी मिली है.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा इस महीने चुनिंदा कारों पर दे रही है ₹ 2.56 लाख तक के फायदे
रेनॉ डस्टर पर कुल रु 80,000 तक लाभ दिया जा रहा है जिसमें रु 30,000 तक ऐक्सचेंज बोनस, रु 20,000 तक नकद छूट और रु 30,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए रु 1.1 लाख तक लॉयल्टी बोनस भी इस कार पर देर रही है. अंत में रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर रु 90,000 तक लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. बता दें कि एसयूवी पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया गया है. ग्राहक रु 10,000 तक कॉर्पोरेट लाभ इस कार पर पा सकते हैं और यहां अभी खरीदें, 2022 में चुकाएं स्कीम भी मिल रही है.