carandbike logo

रेनॉ ने दिसंबर में अपनी कारों पर Rs. 1.3 लाख तक के ऑफर पेश किए 

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Rolls Out Year End Benefits Of Up To 1 3 Lakh Across Range
रेनॉ इंडिया ने दिसंबर में अपनी अभी कारों पर ₹1.30 लाख तक अधिकतम छूट की घोषणा की है. इसमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2021

हाइलाइट्स

    फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनॉ ने अपने स्टॉक को खाली करने के लिए साल के अंत में कारों पर छूट की घोषणा की है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी अपने लाइन-अप में चुनिंदा मॉडलों पर ₹1.30 लाख तक की अधिकतम छूट दे रही है. इन ऑफर्स में नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. यह लाभ मॉडल, स्थान और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते है और 31 दिसंबर 2021 तक मान्य रहेंगे. काइगर को छोड़कर, अन्य सभी कारों पर कंपनी r.e.li.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹10,000 तक के एक्सचेंज लाभ भी दे रही है.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने साल के अंत में अपनी SUVs पर ₹ 82,000 तक छूट की घोषणा की

    f69dsckgरेनॉ क्विड पर इस महीने ₹35,000 तक के ऑफर्स दिया जा रहे हैं.

    रेनॉ क्विड पर इस महीने ₹35,000 तक के ऑफर्स दिया जा रहे हैं. इसमें चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹10,000 तक का नकद डिस्काउंट, ₹15,000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹10,000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. रेनॉ कार पर ₹10,000 तक का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है.

    o0bh33fcरेनॉ काइगर पर ₹20,000 तक के ऑफर दिए जा रहे हैं.

    रेनॉ डस्टर पर ₹1.30 लाख तक की अधिकतम छूट दी जा रही है. इसमें ₹ 50 000 का एक्सचेंज बोनस, ₹ 50,000 तक नकद डिस्काउंट (RXZ 1.5-लीटर को छोड़कर) और ₹ 30,000 तक के कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. डस्टर खरीदने वाले ग्राहक ₹1.10 लाख तक के विशेष लॉयल्टी बोनस का भी लाभ उठा सकते है. वहीं काइगर पर ₹10,000 तक के विशेष लॉयल्टी बोनस और ₹10,000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: निसान किक्स एसयूवी पर साल के अंत में मिल रही है ₹ 1 लाख तक की छूट

    8g8cl32रेनॉ ट्राइबर एमपीवी के 2020-2021 मॉडल पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

    रेनॉ ट्राइबर एमपीवी के 2020-2021 मॉडल पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 2020 मॉडल ट्राइबर खरीदने वाले ग्राहक ₹60,000 तक छूट का लाभ उठा सकते हैं. इनमें ₹25,000 तक का नकद डिस्काउंट, ₹25,000 तक का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹10,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. 2021 मॉडल में रुचि रखने वाले खरीदारों को ₹40,000 तक का लाभ मिलेगा. इसमें ₹10,000 की नकद छूट, ₹20,000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹10,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. ट्राइबर पर ₹10,000 तक का स्पेशल लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल