carandbike logo

रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 2.50 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield 650cc Interceptor Continental GT Launched In India
इंटीसैप्टर 650 कस्टम वेरिएंट की कीमत 2.70 लाख रुपए है और कॉन्टिनेंटल GT 650 के कस्टम मॉडल की कीमत 2.85 लाख रुपए तक रखी गई है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2018

हाइलाइट्स

    लंबे समय से भारत में जिस मोटरसाइकल का इंतज़ार किया जा रहा था उसे रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च कर दिया है. आखिरकार कंपनी ने भारत में अपनी 650सीसी की इंटीसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 देश में लॉन्च कर दी हैं. कंपनी ने रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर GT 650 की गोआ में एक्सशोरूम कीमत 2.50 लाख रुपए है, वहीं बाइक के कॉन्टिनेंटल GT 650 वेरिएंट के लिए एक्सशोरूम कीमत 2.65 लाख रुपए रखी गई है. इंटीसैप्टर 650 के कस्टम वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 2.70 लाख रुपए है और कॉन्टिनेंटल GT 650 के कस्टम मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 2.85 लाख रुपए तक रखी गई है. बता दें कि इस कीमत ने हमें चौंकाने के साथ अनुमान को भी गलत साबित किया है और कुछ राज्यों में इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.34 लाख रुपए रखी गई है.
     
    cb19gnmk
    इंटीसैप्टर 650 कस्टम वेरिएंट की कीमत 2.70 लाख रुपए है
     
    रॉयल एनफील्ड ने दोनों मोटरसाइकल को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया था. कंपनी ने दोनों बइक्स को पावर के हिसाब से काफी कम कीमत पर लॉन्च किया है. भारत में इस बाइक को 3 साल की वॉरंटी देगी लेकिन वह 40,000 किमी तक की सीमित होगी. चलने में रॉयल एनफील्ड की दोनों 650 मोटरसाइकल बेहतरीन हैं जिन्हें बिल्कुल नए चेसिस पर बनाया गया है. इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में रॉयल एनफील्ड ने 648cc का एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल इंजैक्टेड पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है. यह इंजन 7250 rpm पर 47 bhp पावर और 5250 rpm पर 52 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ आता है.

    ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X ABS के साथ हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.63 लाख
     
    रफ्तार की बात करें तो दोनों की टॉप स्पीड 163 किमी/घंटा है जो रॉयल एनफील्ड की बनाई अबतक की सबसे तेज़रफ्तार मोटरसाइकल हैं. बाइक्स के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं. बाइक्स के अगले व्हील में 320mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है वहीं पिछला डिस्क ब्रेक 240mm का है. कंपनी ने दोनों बाइक्स में स्टैंडर्ड तौर पर ABS उपलब्ध कराया है. हमने कुछ समय पहले ही केलिफोर्निया में इन दोनों बाइक्स को चलाकर देखा है और वाकई रॉयल एनफील्ड की दोनों ही मोटरसाइकल ने हमें काफी प्रभावित किया है. रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स को पहली बार पिछले साल हुए ईआईसीएमए शो में शोकेस किया गया था और अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने का समय निकाल लिया है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल