carandbike logo

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को लद्दाख में टैस्टिंग के दौरान देखा गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Himalayan 450 Spotted During High-Altitude Test In Ladakh
बहुप्रतीक्षित हिमालयन 450 का परीक्षण अभी कुछ समय से चल रहा है और इस साल के अंत में लॉन्च होने की संभावना है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 20, 2023

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड भारतीय और वैश्विक बाजारों में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर निर्मित मॉडलों की एक श्रृंखला पेश करने की योजना बना रहा है. इनमें से एक नया 450 सीसी प्लेटफॉर्म है जो हिमालयन के अधिक महंगे और ऑफ-रोड-केंद्रित मॉडल को जन्म देगा, जिसे हिमालयन 450 कहे जाने की उम्मीद है, नई मोटरसाइकिल एक नए 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन की शुरुआत करेगी, जिसकी जासूसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो स्लीक पैनलिंग के साथ वर्तमान हिमालयन 411 से प्रेरित डिजाइन का खुलासा करती हैं.

    Royal

    अब एक नया वीडियो सामने आया है जो रॉयल एनफील्ड की बहुप्रतीक्षित एडवेंचर मोटरसाइकिल की लद्दाख में टेस्टिंग दिखाता है. निर्माता अपने वाहनों को विभिन्न प्रकार के परिदृश्यों और मौसम की स्थितियों में परीक्षण कर रहे हैं, रॉयल एनफील्ड ठंड के मौसम के साथ-साथ उच्च ऊंचाई पर मोटरसाइकिल के प्रदर्शन का परीक्षण कर रही है.

    यह भी पढ़ें: टैस्टिंग के दौरान फिर दिखी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, जल्द हो सकती है लॉन्च

    जैसा कि पहले बताया गया है, हिमालयन 450 एक बिल्कुल नए 450 cc इंजन के साथ आएगी जो लिक्विड-कूल्ड होगा और इसमें DOHC सेटअप होने की उम्मीद है. ताकत की बात करें तो इसमें हिमालयन 411 की तुलना में अधिक ताकत होने की उम्मीद है, साथ ही मोटरसाइकिल को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ एक नया 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की भी उम्मीद है.

    Royal

    फीचर्स की बात करें तो 450 हिमालयन को यूएसडी फोर्क अप फ्रंट के साथ लंबा ट्रैवल सस्पेंशन मिलेगा. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक डिजिटल यूनिट होगा जिसमें हेडलैंप, इंडिकेटर्स और स्टॉप लैंप एलईडी यूनिट होने की उम्मीद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मोटरसाइकिल के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे.

    उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड EICMA के आसपास नए हिमालयन 450 को भारत में लॉन्च करेगी. हिमालयन 450 सेगमेंट में KTM 390 एडवेंचर, BMW G 310 GS और आने वाली हीरो एक्सपल्स 400 को टक्कर देगी.

    फोटो सूत्र:

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल